25 केंद्रों पर होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा डीईटी
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (श)से 44 विषय में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा डॉक्टरल इंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) 19 अप्रेल को होने जा रही है। इस परीक्षा की तैयारियों के साथ यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। आवेदक एमपी ऑनलाइन के जरिए भी ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डीईटी के लिए 25 विभागों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग 11 बजे तक ही करना होगी। डीईटी प्रभारी डॉ. अभय कुमार के अनुसार कोविड के तहत लगे प्रतिबंध सरकार खत्म कर चुकी है, इसलिए ये परीक्षा सामान्य प्रवेश परीक्षा की तरह ही कराई जाएगी। केंद्र पर मोबाइल सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ ले जाने की मनाही रहेगी। डीईटी होने के 24 घंटे के भीतर ऑन्सर की जारी कर दी जाएगी। इसके किसी भी जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद ऑन्सरशीट को स्कैन कर मूल्यांकन कराया जाएगा। प्रो. अभय कुमार के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत करीब 10 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।