scriptGOOD NEWS : DAVV में भी अगले सत्र से ड्यूअल डिग्री कोर्स | GOOD NEWS : Dual degree course in DAVV also from next session | Patrika News
इंदौर

GOOD NEWS : DAVV में भी अगले सत्र से ड्यूअल डिग्री कोर्स

GOOD NEWS : नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद DAVV में अब एक अवधि में डिप्लोमा और डिग्री दोनों हासिल कर सकेंगे स्टूडेंट्स, लेकिन कैसे आइए जानते हैं।

इंदौरApr 15, 2022 / 02:44 am

Nitin chawada

GOOD NEWS :  DAVV में भी अगले सत्र से ड्यूअल डिग्री कोर्स

GOOD NEWS : DAVV में भी अगले सत्र से ड्यूअल डिग्री कोर्स

इंदौर. नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब देशभर की यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इसकी घोषणा कर दी है। मप्र में नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र से ही इसका फायदा दिलाने के लिए कदम बढ़ाए हैं।
ड्यूअल डिग्री कोर्स के तहत एक कोर्स रेगुलर और दूसरा कोर्स ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड से करने की छूट मिलेगी। इसका फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जो रेगुलर डिग्री के साथ ऐसे कोर्स करना चाहते हैं, जिनमें उनकी दिलचस्पी है या कॅरियर के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। डीएवीवी अधिकारियों के मुताबिक, अगले सत्र तक विद्यार्थियों को ड्यूअल डिग्री देने की कोशिश है। डिस्टेंस मोड पर कुछ और कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

25 केंद्रों पर होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा डीईटी
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (श)से 44 विषय में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा डॉक्टरल इंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) 19 अप्रेल को होने जा रही है। इस परीक्षा की तैयारियों के साथ यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। आवेदक एमपी ऑनलाइन के जरिए भी ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डीईटी के लिए 25 विभागों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग 11 बजे तक ही करना होगी। डीईटी प्रभारी डॉ. अभय कुमार के अनुसार कोविड के तहत लगे प्रतिबंध सरकार खत्म कर चुकी है, इसलिए ये परीक्षा सामान्य प्रवेश परीक्षा की तरह ही कराई जाएगी। केंद्र पर मोबाइल सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ ले जाने की मनाही रहेगी। डीईटी होने के 24 घंटे के भीतर ऑन्सर की जारी कर दी जाएगी। इसके किसी भी जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद ऑन्सरशीट को स्कैन कर मूल्यांकन कराया जाएगा। प्रो. अभय कुमार के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत करीब 10 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

Hindi News / Indore / GOOD NEWS : DAVV में भी अगले सत्र से ड्यूअल डिग्री कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो