कोरोना महामारी के बाद हुए मेगा वैक्सीनेशन के बाद सोना चांदी के दाम में लगातार गिरावट का दौर जारी है। जिससे शेयर बाजार गुलजार हो गया है और पिछले एक साल में सोने के दाम लगातार घट रहे हैं। कोरोना के बाद रिकवरी कर रही इकोलॉमी में निवेश करने लगे है इसलिए सेफ निवेश माने जाने वाले सोने में कम रुचि ले रहे हैं।
Must See: अब महाकाल मंदिर में अमीर भक्तों को मिलेगी विशेष सुविधा
24 कैरेट सोने की यह है कीमत
इदौर सर्राफा बाजार में 25 सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। चांदी का भाव 64,800 रुपये प्रति किलो हो गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले 7 दिनों में सोने के दाम में गिरावट आई है। हालांकि सराफा हॉल मार्किंग ज्वैलरी में लोगों का विश्वस बढ़ने से सराफा में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है। वही नए-नए पैटर्न की आकर्षक ज्वेलरी भी लोगों को खूब भा रही है। दूसरी तरफ कोरोना के चलते लोगों का शादी का बजट कम हो गया और इसका सीधा फायदा सराफा बाजार को मिला लोग अपनों के लिए जमकर सोना – चांदी खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारियों की माने तो दो साल बाद बाजार में अच्छा कारोबार हो रहा है।
Must See: घी में ये 5 चीजें मिलाने से इन बीमारियों से मिल जाएगा छुटकारा
हालांकि ज्वेलरी की खरीददारी में उछाल आ गया है। पिछले साल त्योहारी माहौल की तुलना में वर्तमान में ही दो-तीन गुना यानी 300 प्रतिशत तक व्यापार बढ़ गया है। वर्तमान में शादी के साथ त्योहार की ज्वेलरी की खरीदी भी खूब हो रही है। कारोबारियों के अनुसार कोरोना के सालों की तुलना में इस साल रक्षाबंधन और गणेशोत्सव से ही सराफा का कारोबार बेहतर हो गया है, क्योंकि लोग शादी के साथ ही त्योहारी बुकिंग और खरीदी कर रहे है। सराफा कारोबारियों में बदले माहौल को ले कर खासा उत्साह है। अब आगामी पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली पर खरीदी की विशेष तैयारी कर रहे हैं।