scriptGold and Silver Price : रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज के बाजार का भाव | gold and silver price hike before Rakshabandhan know latest market rate | Patrika News
इंदौर

Gold and Silver Price : रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज के बाजार का भाव

Gold and Silver Price : त्योहारी सीजन में सोने चांदी की खरीदारी करने वालों की जेब पर भार पड़ सकता है। रत्राबंधन से पहले सोने की कीमत में 850 रुपए प्रति तोला का उछाल आया है, जबकि चांदी 1200 रुपए महंगी हुई है।

इंदौरAug 18, 2024 / 01:51 pm

Faiz

Gold and Silver Price
Gold and Silver Price : मध्य प्रदेश में त्योहारी सीजन और शादियों को लेकर सोने चांदी की खरीदारी की जा रही है। ऐसे में रक्षाबंधन से पहले दोनों ही आभूषणों के भाव में तेजी दर्ज की गई है। इंदौर सराफा से प्राप्त दामों के अनुसार, आज सोने के दाम में 850 रुपए की दर से उछाल आया है, जिसके बाद अब एक तोला सोने की कीमत 73300 रूपए पर जा पहुंची है, जबकि आरटीजीएस में 73400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, चांदी के दाम में भी 1200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते इसकी कीमत उछलकर 84300 और आरटीजीएस में 84800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। आइये जानते हैं इंदौर सराफा से लिए आंकड़ों के अनुसार, आज के सोने-चांदी के भाव।

सोने-चांदी के भाव

सोना- 73300 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला)

चांदी- 84300 रुपए प्रति किलो

अन्य सामानों के ईज के भाव

-दलहन के रेट

चना कांटा 7700, डंकी चना 6900-7200, विशाल 7600-7650, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11600-11700, मसूर 6050, निमाड़ी तुवर 9500-11000, कर्नाटक 11500-11700, ऐवरेज 7200-7700, मूंग नया गर्मी 7800-8100, मूंग बोल्ड गर्मी 8100-8300, हलका उड़द 3000-5000, गर्मी का उड़द नया 8900-9100, उड़द बेस्ट बोल्ड 9000-9200, मीडियम 7000-8500, टोली 3600-3650 रुपए क्विंटल।

-दालों के दाम

चना दाल 9000-9100, मूंग दाल 9500-9600, बेस्ट 9700-9800, मीडियम 9200-9300, बेस्ट 9400-9500

मसूर दाल 7150-7250, मीडियम 14400-14500, बेस्ट 7350-7450, मूंग मोगर 10200-10300

बेस्ट 10400-10600, तुवर दाल 13300-13400, बेस्ट 15100-15300, ए. बेस्ट 16100-16200
व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16300, उड़द दाल 11100-11200, बेस्ट 11300-11400, उड़द मोगर 10800-10900, बेस्ट 11000-11200 रुपए प्रति क्विंटल।

-मंडी भाव

सरसों निमाड़ी (बारीक) 5600-5650

ऐवरेज सरसों बारीक 5200-5300

राइडा 5000-5200

सोयाबीन 4200 रुपए प्रति क्विंटल।

-लूज तेल

(प्रति 10 किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1530-1540, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 930-935, मुंबई मूंगफली तेल 1540

मुंबई सोया रिफाइंड 935, मुंबई पाम तेल 900, सोयाबीन डीमग 835, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 875-880, इंदौर पाम 971
राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1520, कपास्या तेल इंदौर 915-920 रुपए प्रति 10 किलो के भाव।

-प्लांट सोयाबीन भाव

अवी एग्रो उज्जैन 4275, स्नेहिल सोया देवास 4290, धीरेंद्र सोया 4355, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4315, दिव्य ज्योति 4111
हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4350, मित्तल सोया देवास 4321, राम जानकी एग्री ट्रेड, देवास 4300, बंसल मंडीदीप 4275

बैतूल ऑयल 4450, धानुका नीमच 4340, खंडवा ऑयल 4325, सांवरिया इटारसी 4350, आइडिया लक्ष्मी देवास 4250
लाभांशी एग्रो टेक, देवास 4321, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4310, एमएस साल्वेक्स नीमच 4300, नीमच प्रोटीन 4325

रामा फास्फेट धरमपुरी 4300, सूर्या फूड, मंदसौर 4325, सालासर 4335, प्रकाश पीथमपुर 4280

वर्धमान सॉल्वेंट (अंबिका) कालापीपल 4275, पतंजलि फूड 4260, अंबिका जावरा 4350 रुपए प्रति क्विंटल।

-शकर

शकर 3925-3930

बेस्ट क्वालिटी 3950-3960

गुड भेली 4100-4200

करेली कटोरा 4400-4500

लड्डू 4700-4800

गिलास एक किलो 4800-5000 रुपए प्रति क्विंटल।

फलाहारी

रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 6900
रायलरतन सच्चामोती (आधा किलो) 6900 व लूज 6375

रायल सच्चामोती पोहा (1 किलो) 5300 और 35 किलो पैकिंग में 4800

सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500

सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपए।

-पूजन सामग्री

देसी कपूर 550 से 750

ब्रांडेड कपूर 750 से 800

पूजा बादाम 165-225

बेस्ट 225 से 230

पूजा सुपारी 440-460

चिकनी सुपारी 650

अरीठा 120

सिंदूर (25 किलो) 7525 रुपए।

Hindi News / Indore / Gold and Silver Price : रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज के बाजार का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो