scriptफिर दिखा कांग्रेस नेता शशि थरूर का चार्म, सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों-महिलाओं की भीड़, वीडियो वायरल | girls women crowd taking selfie with congress leader shashi tharoor | Patrika News
इंदौर

फिर दिखा कांग्रेस नेता शशि थरूर का चार्म, सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों-महिलाओं की भीड़, वीडियो वायरल

– कांग्रेस नेता शशि थरूर का फिर दिखा चार्म- सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों की भीड़- उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किस फोन में देखें- सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इंदौरApr 05, 2023 / 01:32 pm

Faiz

News

फिर दिखा कांग्रेस नेता शशि थरूर का चार्म, सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों-महिलाओं की भीड़, वीडियो वायरल

कांग्रेस के एक आयोजन में शिरकत करने इंदौर पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक बार फिर चार्म देखने मिला। इंदौर के ग्रैंड शेरेटन होटल में फिक्की के आयोजन में पहुंचे शशि थरूर के साथ सेल्फी लेने के लिए महिलाओं के साथ साथ युवतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आलम ये था कि, सेल्फी के दौरान शशि थरूर काफी देर सिर्फ इस असमंजस में रहे कि, आखिर सैल्फी के दौरान किस फोन की तरफ देखें। अब इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बॉलीवुड फिल्म के गाने को एड करके चला रहे हैं। साथ ही, लोगों का रिएक्शन है कि, ‘आज भी जलवे हैं’। आपको बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस सांसद शनशि थरूर संविधान संरक्षण और संविधान का उत्थान परिसंवाद संगोष्ठी के आयोजन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ शामिल हुए थे।

 

यह भी पढ़ें- इंदौर बावड़ी हादसा : हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, CBI जांच के साथ उठी दोषियों पर कार्रवाई की मांग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8js9l8

शशि थरूर की भाजपा को चेतावनी

इंदौर पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि, धर्म – अधर्म को अगर हथियार बनाएंगे तो देश की हालत और बुरी होगी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हिंसा के मामले को गंभीरता से ले रही हैं, लेकिन बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बांटने में जुटी है। उन्होंने ये भी कहा कि, कोई हिंदू खतरे में नहीं है, हां… लेकिन संविधान जरूर खतरे में है।

इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस सांसद शशि थरूर संविधान संरक्षण और संविधान का उत्थान परिसंवाद संगोष्ठी के आयोजन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे। यहां शशि थरूर ने रामनवमी पर्व पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर कहा कि, धर्म – अधर्म को अगर अस्त्र बनाएंगे तो देश की हालत बुरी होगी। हिंसा के मामले को वहां के सीएम गंभीरता से ले रही हैं। उससे मैं खुश हूं। ये घटना बेहद बुरी है, इसपर पुलिसिया कार्रवाई जरूर होगी। कांग्रेस हमेशा हिंसा के खिलाफ रही है। देश में कई हिंदू – मुस्लिम के त्यौहार होते रहे हैं। इन त्योहारों पर हिंसा की कोई जगह नहीं, लेकिन भाजपा के लोग धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने में जुटे रहते हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / फिर दिखा कांग्रेस नेता शशि थरूर का चार्म, सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों-महिलाओं की भीड़, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो