scriptमहाकाल की नगरी में ‘गौतम अडाणी’ की एंट्री, 40 एकड़ जमीन मांगी, जानिए कितने करोड़ का करेंगे निवेश | Gautam Adani enters the city of Mahakal, asks for 40 acres of land, know how many crores he will invest | Patrika News
इंदौर

महाकाल की नगरी में ‘गौतम अडाणी’ की एंट्री, 40 एकड़ जमीन मांगी, जानिए कितने करोड़ का करेंगे निवेश

ख्यात उद्योगपति गौतम अडाणी की उज्जैन में एंट्री होने जा रही है। उनकी कंपनी ने सीमेंट फैक्ट्री डालने की इच्छा जताई है। इसको लेकर एमपाआइडीसी से 40 एकड़ जमीन की मांग की गई।

इंदौरApr 26, 2024 / 05:38 pm

Ashtha Awasthi

Gautam Adani
इंदौर। ख्यात उद्योगपति गौतम अडाणी की उज्जैन में एंट्री होने जा रही है। उनकी कंपनी ने सीमेंट फैक्ट्री डालने की इच्छा जताई है। इसको लेकर एमपाआइडीसी से 40 एकड़ जमीन की मांग की गई। कंपनी को नरवल में जमीन पसंद भी आ गई है। करीब 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है।
मध्यप्रदेश में भी उद्योगपतियों को अनुकूल वातावरण मिल रहा है, जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का असर अब नजर आने लगा है। हजारों करोड़ का निवेश होने जा रहा है तो कई बड़ी कंपनियों ने पीथमपुर में दस्तक दे दी है, जिनका काम चल रहा है। इसके अलावा इंदौर और उज्जैन में भी उद्योगपतियों की रुचि है।

कंपनी को पसंद आई उज्जैन से देवास के बीच नरवल की जमीन

इसी तारतम्य में उद्योगपति गौतम अडाणी भी उज्जैन में अंबुजा सीमेंट कंपनी की यूनिट डालने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर एमपीआइडीसी से कंपनी ने 40 एकड़ जमीन मांगी है। उज्जैन से देवास के बीच नरवल की जमीन को कंपनी ने पसंद भी कर ली है, जिस पर 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। सरकार और कंपनी के बीच लगभग सहमति बन गई है और जल्द ही जमीन का करार भी हो सकता है। इसके जरिए सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Home / Indore / महाकाल की नगरी में ‘गौतम अडाणी’ की एंट्री, 40 एकड़ जमीन मांगी, जानिए कितने करोड़ का करेंगे निवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो