Indore News : ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे में फिर लगी आग
इंदौर. देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में आज फिर आग लग गई। आग बुझाने के लिए सुबह से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां दौडऩे लगीं। खबर लिखे जाने फायर ब्रिगेड की तीन से चार गाडिय़ां आग बुझाने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंच गई थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया।
आज सुबह 7 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर में आग लगने से हडक़ंप मच गया। कचरे से निकलने वाला धुआं बायपास पर कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां सुबह 8.30 बजे के आसपास मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह 10 बजे तक फायर ब्रिगेड की तीन से चार गाडिय़ा आग बुझाने पहुंच गई थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके चलते फायर ब्रिगेड के साथ निगम के टैंकर भी आग बुझाने के लिए दौड़ाए गए।
गौरतलब है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फरवरी महीने में भी आग लगी थी, जिसे बुझने में तीन से चार दिन लग गए और 200 से ज्यादा टैंकर पानी लग गया था। आज सुबह से फिर फायर ब्रिगेड की तीन से चार गाडिय़ां आग बुझाने में जुट गई हैं। इधर, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दूसरी बार आग लगने से जहां निगम के अफसर कटघरे में खड़े हो गए हैं, वहीं निगम का वह दावा भी फेल हो गया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का शत-प्रतिशत निपटान किया जाता है। ऐसा है तो फिर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के पहाड़ कैसे खड़े हो गए कि आग लग गई। इसको लेकर जब निगम के अफसरों से बात की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और मामले को दबाने में लगे रहे।