scriptजहर खाने वाली तीन छात्राओं में से दो का हुआ अंतिम संस्कार, तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या की अजीब वजह | Funeral of two out of three girl students who consumed poison | Patrika News
इंदौर

जहर खाने वाली तीन छात्राओं में से दो का हुआ अंतिम संस्कार, तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या की अजीब वजह

-आष्टा की तीन छात्राओं ने इंदौर जाकर खाया था जहर-हाथ में सल्फास की गोलियां लेकर बनाया था मौत का वीडियो-हंसी-खुशी वीडियो बनाकर खा लिया था जहर-घटना के बाद दो छात्राओं की मौत, एक अस्पताल में भर्ती-तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या करने की वजह

इंदौरOct 30, 2022 / 04:12 pm

Faiz

News

जहर खाने वाली तीन छात्राओं में से दो का हुआ अंतिम संस्कार, तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या की अजीब वजह

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भंवरकुआं इलाके के अंतर्गत आने वाले बगीचे में जहर खाने से आष्टा की जिन दो छात्राओं की मौत हुई है, उनकी सहेली का उपचार अब भी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने उसके बयान लिए हैं। इसमें जहर खाने से पहले पेनकिलर (दर्द निवारक गोलियां) खाने की बात सामने आई है।

इंदौर के एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे के मुताबिक, शुक्रवार शाम को आष्टा की पलक (17), आरती (17) और पूजा (17) ने जहर खा लिया था। पलक और पूजा की मौत हो गई है। आरती का इंदौर के एमवायएच में इलाज चल रहा है।

आरती द्वारा पुलिस को दिये बयान में बताया कि, वो रुक-रुककर बात कर रही है। उसने कहा कि, इंदौर आने के पहले दोनों सहेलियों के साथ बड़ी मात्रा में पेनकिलर खाई थीं। पेनकिलर को तीनों ने आष्टा की दुकान से खरीदा था। एक सहेली ने दोस्त के बात नहीं करने पर तो दूसरी ने परिवारिक कलह की वजह से गोली खाई थीं।

 

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं के काम की खबर,बिलों में मिल रही है छूट, जानिए कैसे?


डॉक्टर बनने लिया बायो साइंस विषय

पलक वर्मा, पूजा मेवाड़ा और जीवित आरती वर्मा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं। कक्षा 10वीं में पलक ने 76, पूजा मेवाड़ा ने 74, आरती ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की थी। तीनों का डॉक्टर बनने का सपना था। इसलिए बायो साइंस लेकर पढ़ाई कर रही थीं।

 

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के बाहर किन्नरों का हंगामा, युवक को घसीट – घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

 

डर के कारण स्कूल नहीं पहुंचे विद्यार्थी

स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक 991 छात्र-छात्रा संख्या दर्ज है। घटना से बच्चों में डर का माहौल है। शनिवार को 206 विद्यार्थी पढ़ाई करने पहुंचे। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के 127 व कक्षा 9 से 12 तक के 79 विद्यार्थी थे। वहीं, 12वीं में महज दो छात्राएं ही स्कूल पहंचीं।

 

8-10 गोलियां खाईं

आरती ने पुलिस को बताया कि, उसने पलक और पूजा को देखकर गोली खाई थी। हम सभी ने 8 से 10 पेनकिलर खाकर जान देने का प्रयास किया। किसी को उल्टी हुई तो किसी को कुछ समस्या आई। इसके बाद तीनों बस में बैठकर दोपहर को इंदौर पहुंचीं। आरती ने बताया कि, इंदौर में उसने पाउडर मुंह में डाला तो बदबू अधिक होने से उसे थूक दिया था।

 

यह भी पढ़ें- जब उज्बेकिस्तान के सिंगर ने गाया ‘बोल राधा बोल संगम होगा की नहीं…’, झूम उठे लोग, Video Viral


इसलिए खाया था छात्राओं ने जहर

मामले को लेकर आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि, जहर से तीन में से दो छात्राओं की मौत हुई है। एक ने दोस्त के नहीं मिलने, दूसरी ने माता-पिता के बीच हो रहे विवाद और तीसरी ने दोनों को देखकर जहर खाया था। तीनों छात्राएं मोलूखेड़ी मॉडल स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं। शुक्रवार सुबह तीनों पढ़ाई करने स्कूल गई थीं, लेकिन गेट से वापस लौट गईं। फिर इंदौर पहुंचीं और पार्क में जहर खा लिया। पुलिस के अनुसार, पलक ने दोस्त रोहित के मिलने से मना करने, पूजा ने माता-पिता के बीच हो रहे विवाद को लेकर जहर खाया। आरती ने ये सोचकर जहर खाया कि, दोनों सहेली नहीं रहेंगी तो वो जीकर क्या करेगी।

 

यह भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रभारी दिग्विजय सिंह कांग्रेस के किसी भी पोस्टर में नहीं आएंगे नजर, कमलनाथ को लिखा पत्र


पुलिस को लड़के की तलाश

इंदौर के भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया, पुलिस को एक मोबाइल मिला है। आरती के बयान से पता चला कि, इसे उसकी सहेली डेढ़ महीने पहले लाई थी। सुबह स्कूल के बाहर इसी पर उन्होंने वीडियो बनाया। इसके बाद तीनों ने पेनकिलर खरीदीं और इन्हें हाथ में लेकर वीडियो बनाया। पुलिस उस लड़के की भी तलाश कर रही है, जिसका नाम सामने आया है।


तीनों छात्राओं का वीडियो वायरल…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f1qme

घटना के बाद शनिवार को सीहोर से डीईओ यूयू भिड़े मॉडल स्कूल जांच करने पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य सीएल पेठारी से जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि, तीनों छात्राएं स्कूल तो आईं थी, लेकिन बाहर से ही चलीं गईं।

 

यह भी पढ़ें- टिकट के बावजूद TC ने यात्री से की बदतमीजी, मांगी रिश्वत, जबरदस्ती माफीनामा भी लिखवाया

 

हर आंख नम हुई

शनिवार को दोनों छात्राओं का उनके गृहगांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जब उनकी अंतिम यात्रा निकली तो हर किसी की आंख नम थी। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Indore / जहर खाने वाली तीन छात्राओं में से दो का हुआ अंतिम संस्कार, तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या की अजीब वजह

ट्रेंडिंग वीडियो