scriptदोस्त की मौत के बाद पत्नी से रेप, दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, पढ़ें एक महिला की दर्दभरी कहानी | Friend Raped his Best Friend Wife After Her Second Marriage He Did Not Spare Blackmailed his husband | Patrika News
इंदौर

दोस्त की मौत के बाद पत्नी से रेप, दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, पढ़ें एक महिला की दर्दभरी कहानी

दूसरे पति से बोला तुम्हारी बीवी के अश्लील फोटो-वीडियो मेरे पास हैं, वायरल कर बदनाम कर दूंगा….

इंदौरMar 26, 2024 / 04:31 pm

Shailendra Sharma

indore_rape_blackmail.jpg

इंदौर के राऊ में एक शादीशुदा महिला के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला के पहले पति का दोस्त है। जिसने दोस्त की मौत के बाद फायदा उठाया और महिला के साथ रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। जिनके जरिए वो उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब महिला की दूसरी शादी हुई तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अब तो उसके पति को धमकी दे दी है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर देगा।

 


33 साल की शादीशुदा महिला अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसके पति की मौत अप्रैल 2021 में हो गई थी। पति की सनसिटी के पास रहने वाले कुंदन पटेल से दोस्ती थी। पति की मौत के पहले से कुंदन का घर पर आना जाना था। पति की मौत के बाद उसने सहारा देने का नाटक किया। 23 मार्च 2022 को कुंदन घर आया और कहने लगा कि वो मुझे पसंद करता है। शादी करना चाहता है। मैंने मना किया तो शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। फिर भी मना किया तो जबरदस्ती की, मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ रेप किया। फिर उसी रात उसने वॉट्सएप कॉल कर बताया कि उसने कुछ फोटो-वीडियो बना लिए हैं जिन्हें वायरल कर देगा। फिर धमकाया कि किसी को भी कुछ मत बताना। मैं लोक लाज के डर से चुप रही और फिर कुंदन की हरकतें बढ़ गईं उसने कई बार संबंध तो बनाए ही साथ ही साथ पैसे भी लेता रहा।

यह भी पढ़ें

मौत के खौफ ने उतारा मोहब्बत का भूत, प्रेमिका को फांसी पर लटका देख प्रेमी लौटा वापस


अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जनवरी 2023 में घरवालों के कहने पर उसने नागपुर के रहने वाले शख् के साथ दूसरी शादी कर ली। दूसरा पति भी इंदौर में ही आकर रहने लगा। लेकिन कुंदन ने इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। कुंदन ने दूसरे पति से भी दोस्ती कर ली और घर आने जाने लगा। कुंदन ने पति को भरोसा दिलाया कि शेयर कमोडिटी में प्रॉफिट अच्छा है। रुपए लगाना चाहिए। पति उसकी बात में आ गए। इसके बाद कुंदन को रुपए दे दिए। लेकिन प्रॉफिट नहीं मिला, तो पति ने रुपए देना बंद कर दिए। जब पैसे मिलना बंद हो गए तो एक दिन कुंदन ने पति को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी के अश्लील फोटो औऱ वीडियो मेरे पास हैं उन्हें वायरल कर दूंगा। जिसके बाद पति ने मुझसे पूछा तो मैंने पूरी बात बताई। जिसके बात पति अपने साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए लेकर गए। पुलिस ने आरोपी कुंदन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो- क्रेटा से आए और फॉर्च्यूनर चुरा ले गए चोर

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vjr54

Hindi News / Indore / दोस्त की मौत के बाद पत्नी से रेप, दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, पढ़ें एक महिला की दर्दभरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो