इंदौर। शहरभर में फ्री वाई फाई सुविधा देने के प्रयास में लगा प्रशासन जल्द ही 30 मुख्य सड़कों को इससे जोडऩे की तैयारी में है। अभी करीब 150 स्थानों पर फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध है, जहां प्रतिदिन के हिट्स की संख्या बढ़कर दो लाख पार हो गई है।
कलेक्टर पी. नरहरि के निर्देश पर 30 सड़कों पर हजार से ज्यादा स्थानों पर फ्री वाई फाई सुविधा के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में टेंडर निकालने की तैयारी है। एसडीएम संदीप सोनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। शहर में अभी दो कंपनियों ने फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई है। एक कंपनी के वाई फाई का इस्तेमाल वन टाइम पासवर्ड के आधार पर, जबकि दूसरे ने मोबाइल एप बना रखा है।
कंपनियों का फायदा, इसलिए रहेगी मुफ्त योजना
उपयोगकर्ताओं को पहले आशंका थी कि कुछ समय के बाद वाई फाई का शुल्क वसूला जाएगा, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह मुफ्त ही रहेगा। नए स्थान जुड़ जाने से हिट्स की संख्या में काफी इजाफा होगा। ज्यादा यूजर्स के फ्री वाई फाई पर आने से कंपनियों को काफी डाटा मिल जाता है। साथ ही निजी कंपनियों का प्रमोशन भी होता है, इसलिए शुल्क वसूलने की कोई योजना नहीं है।
सिम लेस कनेक्टिविटी मिलेगी
फ्री वाई फाई की सौगात के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व एआईसीटीएसएल काम कर रहे हैं। सोनी के मुताबिक, कोशिश है कि सिम लेस कनेक्टिविटी लोगों को मिले। एक जगह वाई फाई से जुड़ जाने के बाद मोबाइल धारक शहर में किसी भी जगह चला जाए, इंटरनेट कनेक्टिविटी टूटेगी नहीं।
कनाडिय़ा व एयरपोर्ट रोड पर मिलेगी सुविधा
एसडीएम सोनी के मुताबिक, वाई फाई के लिए चिह्नित स्थानों में बाहरी इलाकों के साथ ही शहर के मध्य के व्यावसायिक इलाके भी शामिल हैं।
पूर्वी क्षेत्र के कनाडिय़ा रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग, एमआर-9, एमआर-10, विजयनगर, परदेशीपुरा, एमआईजी की सड़कें।
पश्चिम में फूटी कोठी, एरोड्रम रोड, रिंंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग, सुभाष व जवाहर मार्ग।
Hindi News / Indore / शहर की 30 लोकेशन पर मिलेगा आपको FREE WiFi