scriptVIDEO : पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी ने दिये सुझाव, कहा- शहर को व्यवस्थित रखना है तो इसपर गौर होना चाहिए | Former Mayor Krishna Murari gave suggestions see video | Patrika News
इंदौर

VIDEO : पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी ने दिये सुझाव, कहा- शहर को व्यवस्थित रखना है तो इसपर गौर होना चाहिए

पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी ने दिये सुझाव, कहा- शहर को व्यवस्थित रखना है तो इसपर गौर होना चाहिए।

इंदौरJun 07, 2020 / 03:38 pm

Faiz

VIDEO news

VIDEO : पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी ने दिये सुझाव, कहा- शहर को व्यवस्थित रखना है तो इसपर गौर होना चाहिए

इंदौर/ पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से चर्चा कर सुझाव दिया कि, रेड सिग्नल पर जो भिक्षावृत्ति करने वाले महिला पुरुषों को सिग्नल पर भीख मांगने के लिए खड़ा नहीं होने देने की बजाय नगर निगम द्वारा शेल्टर हाउस या फिर राधा स्वामी सत्संग स्थल पर जहां असहाय और जरूरतमंद लोगों को रखा गया है, वहां शिफ्ट करने की व्यवस्था पर विचार होना चाहिए।

https://youtu.be/oR8461mbqrs

यहां सोशल डिस्टेंसिंग की अधिक जरूरत

उन्होंने शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सिग्नल पर खड़े खासकर दो पहिया वाहन चालकों से दूरी बनाकर खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, सिग्नल पर कोरोना से बचाव के लिए अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था की जाना चाहिए। जो भी वाहन चालक सिग्नल पर खड़े होते हैं वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाकर सिग्नल खुलने का इंतजार करें, मास्क का इस्तेमाल करें, साथ ही सैनिटाइजर भी अपने साथ रखें, ताकि समय पर अपने हाथों को साफ करते रहें।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस को लेकर अब चीन को सबक सिखाएंगे पुजारी, लिया ये संकल्प



जलभराव के स्थानों की हो साफ-सफाई

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को उन्होंने बारिश में होने वाले जलभराव के लिए स्थल चिन्हित कर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में वर्षा काल के दौरान स्टार्म वाटर से कई बार शहर की सड़कें जलमग्न होने की स्थिति बन जाती है। समय रहते मुख्य जल भराव के स्थानों को चिन्हित कर वहां लगे हुए जाली और निकासी मार्गों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाए जिससे आने वाली भारी बारिश का भी पानी सड़कों पर एकत्रित नहीं हो।

 

पढ़ें ये खास खबर- निर्माता एकता कपूर की बढ़ी मुश्किलें, अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज



यहां होता है अधिक जलभराव

उन्होंने शहर के कुछ खास स्थानों को चिन्हित करते हुए कहा कि, भोलाराम उस्ताद मार्ग से पिपलियापाला को जाने वाली लाइन, वेलोसिटी टॉकीज के आसपास, रीगल चौराहा, मालगंज आदि कुछ ऐसे स्थान हैं जहां ज्यादा जल भराव होता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बिल जमा न कर पाने पर अस्पताल ने बुजुर्ग को पलंग से बांधा, सीएम शिवराज ने लिया कड़ा एक्शन


‘सैनिटाइजिंग के साथ मलेरिया से भी पाई जा सकती है राहत’

मोघे ने बताया कि, शहर में कोरोना महामारी के चलते सैनिटाइजेशन किया जा रहा है क्यों ना उस सैनिटाइजर के साथ मलेरिया मच्छरों की दवाई भी मिला दी जाए, जिससे शहर में बरसात में फैलने वाले मलेरिया और अन्य तरह की मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सके।

Hindi News / Indore / VIDEO : पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी ने दिये सुझाव, कहा- शहर को व्यवस्थित रखना है तो इसपर गौर होना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो