ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के साथ ही पीथमपुर फेज-7 में स्थानीय उद्यमियों के लिए क्लस्टर आरक्षित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यहां महिला उद्यमियों के लिए स्पेशल क्लस्टर बनेगा। सबसे खास बात तो यह है कि यहां फुट वियर क्लस्टर भी बनाया जाएगा. पीथमपुर फेज-7 में फुट वियर क्लस्टर बनाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।
एआइएमपी की महिला विंग सिद्धी और फुट वियर एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को एमपीआइडीसी एमडी मनीष सिंह से मुलाकात कर अपनी बात रखी। अध्यक्ष योगेश मेहता के अनुसार, दोनों क्लस्टर की उपयोगिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान 12 महिला उद्यमी मौजूद रहीं।
फुट वियर क्लस्टर पर भी सरकार से चर्चा कर बनाने के बारे में आश्वस्त किया- एमडी ने उद्यमियों को जानकारी दी कि नवीन क्षेत्र में क्लस्टर विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। महिला उद्यमी पार्क के लिए तो काम भी शुरू कर दिया गया है। एक ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करें जिससे आप लोगों को भी जमीन मिल सके। फुट वियर क्लस्टर पर भी सरकार से चर्चा कर बनाने के बारे में आश्वस्त किया। बैठक में मौजूद गिरीश पंजाबी, अमित संचेती, वंदना श्रीमाल, सुनीता जैन, विनीता जैसवाल, श्वेता सिसोदिया, मनीषा येवले आदि के समक्ष एमडी ने यह आश्वासन दिया।