scriptजरा संभलकर खरीदे मिठाई, 70 किलो फंगस लगा मावा किया नष्ट, गंदगी के बीच बन रही मिठाई | Food department conducted raids at several places on Monday | Patrika News
इंदौर

जरा संभलकर खरीदे मिठाई, 70 किलो फंगस लगा मावा किया नष्ट, गंदगी के बीच बन रही मिठाई

खाद्य विभाग ने सोमवार को कई स्थानों पर छापामारी कर सैंपल लिए

इंदौरAug 13, 2019 / 11:58 am

रीना शर्मा

INDORE

जरा संभलकर खरीदे मिठाई, 70 किलो फंगस लगा मावा किया नष्ट, गंदगी के बीच बन रही मिठाई

इंदौर. प्रदेश में मिलावटखोर और दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत खाद्य विभाग ने सोमवार को कई स्थानों पर छापामारी कर सैंपल लिए। एक मिठाई दुकान के कारखाने में गंदगी के बीच मिठाई और नमकीन बनते मिली। यहां 70 किलो मीठे मावे में फंगल लगी थी, जिसे नष्ट कर नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया, तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर निगम की टीम श्रीनाथ स्वीट्स चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा एमआर-10 पर पहुंची। यहां मीठे मावे की जांच की तो कम रोशनी में वह ठीक दिखा। टार्च की रोशनी में जांच करने पर फंगस लगी मिली। इससे मावा कतली तैयार की जा रही थी। खमंड से भी बदबू आ रही थी। 60 से 70 किलो मीठा मावा और दो किलो खराब खमंड नष्ट किया गया। नमूने जांच के लिए भेजे गए।
MUST READ : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहा – कश्मीर घाटी की जनता को न्याय दिलाने हटाई धारा 370

15 लीटर केरोसिन जब्त किया। नमूनों की रिपोर्ट आने तक कारखाना सील कर दिया है। चारभुजा स्वीट्स नेहरू नगर से मिल्क केक व मावा कतली प्राथमिक जांच में खराब नजर आने पर नमूने लेकर नष्ट की गई। न्यू सांवरिया स्वीट्स एवं नमकीन श्याम नगर मेन रोड से नमकीन व मावा कतली का नमूना लिया गया। यहां से चार घरेलू गैस टंकी जब्त की गई। शिव शक्ति डेरी स्कीम नंबर 78 से पनीर का नमूना लिया गया।
INDORE
खजराना मंदिर सेफ भोग प्लेस घोषित होगा

खजराना मंदिर की भोजन शाला को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) विभाग ने सेफ भोग प्लेस घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एफएसएसआई द्वारा देश के प्रमुख शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर (स्ट्रीट फूड हब) बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री प्रदान कराने के उद्देश्य से सेफ भोग प्रोजेक्ट के तहत प्रारंभ किया गया है। इसके तहत इंदौर के 56 दुकान और वडोदरा की कांकरिया झील क्षेत्र को क्लिन/सेफ हब का प्रमाण प्रत्र दिया जा चुका है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग ने खजराना मंदिर की भोजनशाला व परिसर में सेफ भोग पैलेस सर्टिफिकेशन की तैयारी प्रारंभ की थी। सोमवार को खजराना मंदिर में सेफ भोग प्लेस के लिए दिल्ली एफएसएसएआई द्वारा चयनित ऑडिटर द्वारा ऑडिट किया जा रहा है। ऑडिट में व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पाए जाने पर शीघ्र सेफ भोग प्लेस घोषित किया जाएगा।
MUST READ : पूर्व भाजपा पार्षद के संरक्षण में शुरू किया कब्जा, मंत्री के कथित पीए के नाम से देने लगा धमकी

मिलावटखोरों को दें फांसी की सजा

सदर बाजार ईदगाह पर ईद की मुख्य नमाज पढ़ाने से पहले शहरकाजी डॉक्टर मोहम्मद इशरत अली ने अपनी तकरीर में कहा, कानून में हर गुनाह के लिए सजा है। फ ांसी और उम्रकैद तक की सजा दी जाती है। अफ सोस है कि हुकुमत ऐसे कानून बना रही है जिसकी जरुरत नहीं है, जैसे तीन तलाक कानून। लेकिन, मिलावटखोर जो देश की जनता को स्लो पाइजन देकर मार रहे हैं, उनके लिए कोई कठोर सजा नहीं है। मैं हुकुमत से गुजारिश करता हूं कि ऐसे मिलावटखोरों को उम्र कैद या फ ांसी की सजा देने का कानून बनाए, जो चंद रुपयों के लिए लोगों को जहर खिला रहे हैं।

Hindi News / Indore / जरा संभलकर खरीदे मिठाई, 70 किलो फंगस लगा मावा किया नष्ट, गंदगी के बीच बन रही मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो