scriptशारजाह फ्लाइट समेत इन 4 शहरों की हवाई यात्रा का बदलेगा समय, जारी होगा नया शेड्यूल | Flight Alert 5 flights time schedule changed due to runway maintenance from indore including sharjah flight | Patrika News
इंदौर

शारजाह फ्लाइट समेत इन 4 शहरों की हवाई यात्रा का बदलेगा समय, जारी होगा नया शेड्यूल

Flight Alert: आप भी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं, देखें कहीं लिस्ट में आपका शहर तो शामिल नहीं…

इंदौरOct 03, 2024 / 04:32 pm

Sanjana Kumar

flight alert
Flight Alert from Indore Airport: एयरपोर्ट के प्रस्तावित रनवे की मरम्मत के कारण रात में एयरपोर्ट बंद रहेगा। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक काम चलने के कारण फ्लाइट का टाइम बदला जाना है। इस स्थिति में रात को इंदौर से आने और जाने वाली फ्लाइट का समय बदला जाएगा। करीब 7 फ्लाइट का समय बदला जाएगा।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन 8 साल बाद 2750 मीटर के रनवे की मरम्मत करने जा रहा है। डामरीकरण समेत कई काम के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने 25.27 करोड़ के टेंडर किए हैं। जनवरी में काम शुरू किया जाना है जो कि करीब 6 माह चलेगा।

प्रबंधन ने अफवाहों पर लगाया ब्रेक

काम चलने के दौरान फ्लाइट का संचालन नहीं किया जा सकता है। एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन भी बंद होने की अफवाहों को प्रबंधन ने खारिज किया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्लाइट संचालन नहीं होगा इस अवधि में संचालित होने वाली फ्लाइट का समय बदला जाएगा।

इन फ्लाइट का बदलेगा समय

रात 12 से सुबह 6 बजे तक इंदौर से जाने वाली फ्लाइट में पुणे, शारजाह, बेंगलूरु, जयपुर और मुंबई शामिल हैं। आने में बेंगलूरु और पुणे फ्लाइट हैं। इन फ्लाइट का समय संशोधन हो सकता है।

Hindi News / Indore / शारजाह फ्लाइट समेत इन 4 शहरों की हवाई यात्रा का बदलेगा समय, जारी होगा नया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो