ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 3 अन्य दुकान भी जली
जानकारी के अनुसार इंदौर में आस्था टॉकीज के पास बुधवार देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया।
लोग मदद के लिए आगे आते तब तक आग अन्य दुकानों तक फैल चुकी थी। एसआई रूपचंद्र शर्मा के मुताबिक आस्था टॉकीज के समीप ऑटो पार्ट्स दुकान में आग लगी थी। आग पास की ऑटो पार्ट्स दुकान से एवहरफ्रेश और सैलून शॉप तक पहुंच गई थी। जिससे कई दुकानदारों को नुकसान हुआ है। हालांकि आग के कारण किसी कोई घायल या झुलसा नहीं है। आग को करीब 20 हजार लीटर पानी की मदद से कंट्रोल किया गया।