scriptतिलक लगाकर आने पर टीचर ने मारा थप्पड़, स्कूल से भगाया, नाम काटने की भी धमकी | Female teacher thrashes student for coming with tilak in Shri Bal Vigyan Shishu Vihar Higher Secondary School | Patrika News
इंदौर

तिलक लगाकर आने पर टीचर ने मारा थप्पड़, स्कूल से भगाया, नाम काटने की भी धमकी

बच्चे के परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा…प्रिंसिपल और टीचर अपनी जिद पर अड़े…

इंदौरJul 09, 2023 / 02:57 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

इंदौर. इंदौर के एक स्कूल में तिलक लगाकर स्कूल आने पर बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है, बताया गया है कि महिला टीचर ने पहले तो बच्चों को टीका लगाकर स्कूल न आने के लिए कहा और फिर एक बच्चे की थप्पड़ मारते हुए स्कूल से भगा दिया। जब बच्चा घर पहुंचा और परिजन को पूरी बात बताई तो गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि हंगामे के बाद भी स्कूल की महिला टीचर व प्रिंसिपल जिद पर अड़े हुए हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि हम धर्मवाद नहीं चाहते हैं इसलिए कोई बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा।

तिलक लगाकर पहुंचे थे 6-7 बच्चे
मामला इंदौर के धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हाई सेकेंडरी स्कूल का है जहां शनिवार को 6-7 बच्चे तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे। स्कूल की टीचर पदमा सिसोदिया ने बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल न आने के लिए कहा और इसी दौरान एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए स्कूल से भगा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आगे से कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल आया तो उसका नाम काट देंगे। घटना का पता चलते ही बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए प्रिंसिपल से शिकायत की।

 

यह भी पढ़ें

9 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का करीब 1 किलो का गुच्छा, डॉक्टर भी रह गए हैरान



टीचर-प्रिंसिपल जिद पर अड़े
परिजनों के हंगामे के बाद भी प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह और शिक्षिका अपनी जिद पर अड़ी रही। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा स्कूल आना है तो तिलक मिटाकर आओ। प्रिंसिपल ने ये भी कहा कि वो धर्मवाद नहीं चाहते और कलेक्टर जैसा आदेश देंगे हम वैसा करेंगे। इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश व्यास का कहना है कि इसको लेकर स्कूल को पत्र जारी किया जाएगा।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://www.youtube.com/watch/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Indore / तिलक लगाकर आने पर टीचर ने मारा थप्पड़, स्कूल से भगाया, नाम काटने की भी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो