पत्नी गई मायके, बेटी पर शराबी पिता ने डाली बुरी नजर, दादाजी लेकर पहुंचे थाने
इंदौर. पिता अपनी ही बेटी को संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी मायके चली गई थी। इस पर बेटी को अकेली पाकर उसके साथ में अश्लील हरकत की और डरा-धमकाकर गलत काम करना चाहा। डरी हुई किशोरी ने अपने दादाजी को घटना के बारे में बताया और वह उसे पुलिस के पास लेकर आए।
must read : महिला एसडीएम की अनूठी पहल : बोरिंग-डायवर्शन की अनुमति चाहिए तो पहले लगाओ पांच पौधे पुलिस के अनुसार किशोरी की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि पिता शराब पीने के आदी हैं। शराब पीकर वे मां के साथ में मारपीट भी करते हैं। मां ने समझाना चाहा, लेकिन वह नहीं माने। उनकी इस हरकत से परेशान होकर दोनों बहनों को लेकर मां मायके चली गई थी। वह घर पर अकेली थी। उसके पिता ने देर रात उसे पानी भरने के बहाने उठाया। वह उठकर कमरे में गई तो पिता भी पीछे-पीछे आ गया।
उसे जबर्दस्ती पकडक़र बाथरूम में ले गया और वहां पर उसके साथ में अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी थी। उसने विरोध किया तो धमकाने लगा। उसका कहना था कि तेरी मां घर से चली गई है। उसके साथ जो संबंध थे, अब वह तेरे साथ रखूंगा। आरोपित ने उसके साथ गलत हरकत करना चाही। उसने वहां पर भागकर अपने आप को बचाया और दादा को इस बारे में बताया था। इस पर दादा उसे लेकर पुलिस के पास आए थे। अब पुलिस किशोरी की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
Hindi News / Indore / पत्नी गई मायके, बेटी पर शराबी पिता ने डाली बुरी नजर, दादाजी लेकर पहुंचे थाने