scriptनामी कंपनियों की पैकिंग कर यहां बेचा जा रहा था नकली तेल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे थे यही तेल | Fake oil being sold here by packing well known companies | Patrika News
इंदौर

नामी कंपनियों की पैकिंग कर यहां बेचा जा रहा था नकली तेल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे थे यही तेल

शहर में खाने के तेल से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दो दिनों से चल रही दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी के दौरान नकली तेल के कारोबार का खुलासा हुआ है।

इंदौरJul 25, 2021 / 04:09 pm

Faiz

News

नामी कंपनियों की पैकिंग कर यहां बेचा जा रहा था नकली तेल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे थे यही तेल

इंदौर/ इंदौर शहर को मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इसलिये कहा जाता है, क्योंकि इस शहर से प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापार जुड़ा है। लेकिन, व्यापारों की आड़ में कई लोग फर्जीवाड़े करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर में खाने के तेल से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दो दिनों से चल रही दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी के दौरान नकली तेल के कारोबार का खुलासा हुआ है।


इन कंपनियों के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था नकली तेल

पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि, आरोपी नेपाल से खुला तेल मंगाकर अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड में तेल भरा जा रहा था। इसमें सूर्या कोकोनट ऑयल, हैलो रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, सिद्ध बाबा रिफाइंड, राजहंस, अमृत और नीलकमल समेत कई कंपनियों के ब्रांड के नाम पर पैकिंग की जा रही थी। खाद्य विभाग ने शनिवार को छापे मौके से 16 सैंपल जांच के लिए भेजे। इससे पहले शुक्रवार को भी 11 सैंपल भेजे गए थे।


सेंपल की जांच जारी

News

एडीएम अभय बेड़ेकर को शनिवार को सूचना मिली थी कि पांचाल कम्पाउंड, लसूडिया मोरी स्थित वीएचडी डिस्ट्रीब्यूटर्स पर नेपाल से इंपोर्ट खाद्य तेल भारी मात्रा में रखा गया है। टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तो, मौके से नेपाल से इंपोर्ट किया खाद्य तेल बरामद हुआ। साथ ही, कई ब्रांडों के नाम से खाद्य तेल और घी भी बरामद हुआ। टीम ने अलग-अलग ब्रांड के 16 सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजे। रिपोर्ट समने आने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी। वैसे यहां पर टीम को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का लाइसेंस मिला, जो 28 जून 2021 को रिन्यू किया गया है और उसकी वैलिडिटी 28 अगस्त 2023 तक है। लाइसेंस की भी जांच की जा रही हैं।


इन 16 ब्रांडों के लिए सैंपल, 9.50 लाख रु. का तेल जब्त

खाद्य विभाग ने कंपनी पार्टनर विक्रम देसाई और पराग देसाई से पूछताछ की। साथ ही, तेल के 16 ब्रांडों के सैंपल भी लिए। ये ब्रांड राजहंस सोयाबीन ऑयल, अमृत सोयाबीन ऑय, सिद्ध बाबा सोयाबीन ऑयल, अमृत सोयाबीन ऑयल, राजहंस सोयाबीन आयल पैक टू लूज, अमृत सोयाबीन ऑयल पैक टू लूस, कमानी पाम कर्नेल ऑयल पैक टू लूस, कमानी फूडलाइट पाम सुपरोलीन ऑयलपैक टू लूज, तिरुपति ग्राउंड नट ऑयल पाउच पैक, नीलकमल सनफ्लावर ऑयल, सनफ्लावर ब्रांड वनस्पति, तिरुपति ग्राउंडनट ऑयल, तिरुपति कपासिया तेल व जैमिनी वनस्पति हैं। ये ब्रांड आधा लीटर से लेकर 15 लीटर तक में उपलब्ध थे। इस तरह कुल 16 सैंपल टेस्ट लेकर 7200 लीटर सिद्ध बाबा सोयाबीन ऑयल जब्त किया गया, जिनकी कीमत 9.50 लाख रुपये आंकी जा रही है। इन पैक तेलों के लेवल पर इंपोर्ट का पूरा पता भी दर्ज नहीं है।

 

पैर फिसलने पर नाले में बहा 7 वर्ष का बच्चा – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xd4m

Hindi News / Indore / नामी कंपनियों की पैकिंग कर यहां बेचा जा रहा था नकली तेल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे थे यही तेल

ट्रेंडिंग वीडियो