इंदौर

‘एक लाख लगाओ और पांच करोड़ पाओ’, इस ऑफर में फंस गए देश के कई शहरों के बिजनेसमैन

आरोपी विक्रम गोस्वामी कभी फुटपाथ पर बेचता था तौलिया

इंदौरNov 11, 2019 / 11:57 am

Muneshwar Kumar

इंदौर/ कहते हैं न कि लालच बुरी बला है। लेकिन लाख रुपये के निवेश पर अगर कोई बिना मेहनत के करोड़ों रुपये की कमाई का ऑफर दे तो लोग फंस ही जाते हैं। ऐसे एक कथित सीबीआई अफसर के चक्कर में दिल्ली और इंदौर समेत कई शहरों के लोग फंस गए। व्यापारियों को उसने झांसे में लेने के लिए कई हथकंडे अपनाए थे। उन्हें फर्जी कागजात और सीबीआई का आईडी कार्ड दिखा उन्हें विश्वास में लेता था।
इंदौर पुलिस के शिकंजे में खड़े ये दोनों लोगों ठग हैं। ब्लू टीशर्ट और चश्मा में खड़े व्यक्ति का नाम विक्रम गोस्वामी है। पुलिस ने इसे इंदौर के रतलाम कोठी से गिरफ्तार किया है। लेकिन उसके पास जो आईडी कार्ड था, उसमें उसकी पहचान सीबीआई के स्पेशल ऑफिसर विक्रम गोस्वामी के रूप में है। यह कार्ड उसका हथियार था, जिस पर यकीन मान कई लोग लूट गए।
दो शादी की है
विक्रम गोस्वामी की ठगी की कहानी आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले उसके बारे में जान लीजिए जो गिरफ्तारी के बाद सामने आई है। विक्रम के साथ पुलिस ने एक शहाबुद्दीन नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि विक्रम ने दो शादी की है। पहली पत्नी से एक बच्चा है। तलाक के बाद उसने बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिए फर्जी कागजात तैयार किए। उसमें दूसरी पत्नी का नाम दर्ज करवाया।
x.jpg
फुटपाथ पर बेचा है तौलियां
इस ठगी गैंग का मास्टरमाइंड विक्रम गोस्वामी ने ठगी से पहले कई काम किया है। बताया जा रहा है कि वह इंदौर से पहले मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में अलग-अलग काम किया है। जिसमें एंटिक करेंसी की खरीद-बिक्री, फायर वर्क से लेकर फुटपाथ पर तौलियां बेचने का भी काम शामिल है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह ठगी के काम में लग गया था।
w.jpg
लोगों को फंसाता था शहाबुद्दीन
पश्चिम बंगाल का रहने वाला शहाबुद्दीन ही लोगों को फंसाकर विक्रम गोस्वामी के पास लाता था। ठगी से पहले शहाबुद्दीन सर्राफा बाजार में आभूषणों के सौंदर्यीकरण का काम करता था। विक्रम ने उससे मुलाकात के दौरान बताया था कि वह सीबीआई में अफसर है। साथ ही उसे बताया कि वह रेडियोएक्टिव पदार्थ तैयार कर रहा है। यह करोड़ों में बिकता है। अगर इसमें कोई पैसा लगाएगा तो वह भी करोड़ों कमाएगा।
v.jpg
शहाबुद्दीन को पेपर दिखा लिया भरोसा में
विक्रम गोस्वामी ने ये सारी जानकारी शहाबुद्दीन को देकर उसे भरोसा में लिया। पेपर और आईडी कार्ड देखने के बाद उसे विक्रम गोस्वामी की बातों पर भरोसा हो गया। उसके बाद यह विक्रम के लिए काम करने लगा। शहाबुद्दीन ज्वैलर्स और उनके यहां काम करने वाले लोगों को फंसाने लगा। बिजनेसमैन से एक लाख रुपये लगाने पर पांच करोड़ रुपये तक की कमाई ऑफर दिया जाता था। इतनी बड़ी रकम के चक्कर में लोग इसके जाल में फंसते गए।
u.jpg
ये देता था ऑफर
फर्जी सीबीआई अधिकारी विक्रम गोस्वामी और शहाबुद्दीन बिजनेसमैन को कहता था कि विक्रम ने जिस रेडियोएक्टिव पदार्थ की खोज की है, उसे भारत सरकार को सौंप दिया है। यह बहुत ही कीमती वस्तु है। लेकिन उसने इस वस्तु को सरकार को सौंपते वक्त ग्रुप से कई लोगों को जुड़ा होना बताया था। इसलिए सरकार जब पैसा देगी तो वह और लोगों को भी राशि देगा। लेकिन इसके बदले में एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बदले में उन्हें एक करोड़ से पांच करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
रसीद भी देता था
खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाला विक्रम गोस्वामी फॉर्म भरने के बदले में लोगों से करीब एक लाख रुपये की राशि भी लेता था। जिसके एवज में वह उन्हें रसीद भी देता था। इससे लोगों को यकीन हो जाता था कि सारी चीजें सही हैं। साथ ही कहता था कि इस मामले की पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। अगर किसी केस में नाम होगा तो ग्रुप से नाम कट जाएगा। इसने सभी को कहा था कि एक नवंबर तक खाते में राशि आ जाएगी।
11वीं पास है यह
विक्रम गोस्वामी खुद 11वीं पास है। लेकिन लोगों से ठगी के लिए उसने धांसू आइडिया तैयार किया था। इसके जाल में दर्जनों लोग फंसे हैं। पैसे नहीं आने पर लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसने करीब पचास लाख रुपये तक की ठगी है। पुलिस ने इसके पास से प्रिंटर और मुहर के साथ कई फर्जी कागजात बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि कई दूसरे शहरों में भी इनलोगों ने ठगी की है।
i.jpg

इनलोगों ने की शिकायत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विक्रम 2015 में आरोपी शहाबुद्दीन से सीबीआई अफसर मिलकर बना था। शहाबुद्दीन ने पुलिस को कहा कि फर्जी सीबीआई अफसर के साथ मिलकर उसने पश्चिम बंगाल के कई करीगर को अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने स्कीम का झांसा देकर बाजार में काम करने वाले शेख नुरूल हुदा से साढ़े पांच लाख, मीराजुल्लायक से साढ़े छह लाख, शेख संटू से तीन लाख दस हजार, शेख शोहराव अली से एक लाख चालीस हजार सहित कुल सत्रह लाख पचास हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

Hindi News / Indore / ‘एक लाख लगाओ और पांच करोड़ पाओ’, इस ऑफर में फंस गए देश के कई शहरों के बिजनेसमैन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.