आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) क्या है (What is eye flu)
आई फ्लू (Influenza) एक वायरस संक्रमण है जो, नाक और गले की सूजन, खांसी, बुखार, थकान, शीतलता, शरीर में दर्द आदि जैसे लक्षणों के साथ होता है। यह वायरस मुख्यत: एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है और यह वायरस हवा के जरिए भी फैलता है।आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) के कारण (Eye flue causes)
आई फ्लू, जिसे इंफ्लुएंजा भी कहा जाता है, एक वायरस जनित रोग होने के कारण एक आम स्वास्थ्य समस्या है। इसका कारण इन्फ्लुएंजा वायरस होता है, जो वायरस के एक परिवार से है। यह वायरस मुख्यत: व्यक्ति से व्यक्ति के माध्यम से फैलता है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खासतर से छींकने या बातचीत करने के दौरान वायरस को छोड़ता है।Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर फिर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें CM Mohan Yadav Action: मोहन सरकार सख्त, अस्पतालों से मांगी कर्मचारी डिटेल, जानें क्या है मामला Guna News: बड़ी लापरवाही टूटा था दायां पैर, बच्ची के बाएं पैर पर चढ़ाया प्लास्टर, स्टाफ बोला- बच्ची से पूछ कर चढ़ाया