टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक इस मामले में पुजारियों से भी अभद्रता की गई. पुजारियों ने बताया कि जय वर्मा नशा करके अपने तीन साथियों के साथ मंदिर पहुंचा था। उसे घुसने से रोका गया तो इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये सभी वहां से भाग लिए. मामले की शिकायत कलेक्टर मनीष सिंह के समक्ष भी पहुंची.
हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग: न्यूड फोटो भेजकर फाइव स्टार होटल बुलाया
इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जय व उसके तीन साथियों पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर धारा 188, 294, 506, 34 में मामला दर्ज किया गया है. घटना के अनुसार पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भतीजा जय वर्मा तीन साथियों सहित खजराना गणेश मंदिर में नशे की हालत में पहुंचा। पुजारियों व गार्ड ने रोका तो उन्हें धमकाया व गाली-गलौज की। बाद में बैरिकेडिंग फांदकर गर्भ गृह में भी घुस गए।