scriptमां-बेटे ने दम तोड़ा, पिता भी गंभीर, तेज रफ़्तार डंपर ने छीन लीं परिवार की खुशियां | Dumper hit the family returning from Ujjain to Indore in Sanwer | Patrika News
इंदौर

मां-बेटे ने दम तोड़ा, पिता भी गंभीर, तेज रफ़्तार डंपर ने छीन लीं परिवार की खुशियां

सांवेर बायपास की घटना, पति का चल रहा इलाज, दोपहिया पर सवार परिवार को डंपर ने मारी टक्कर

इंदौरJul 04, 2023 / 11:45 am

deepak deewan

maa_indore.png

सांवेर बायपास की घटना

इंदौर. एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार डंपर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। डंपर ने दोपहिया पर सवार परिवार को टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे ने दम तोड़ दिया जबकि पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर की तलाश शुरु कर दी है।
उज्जैन से इंदौर लौट रहे परिवार को सांवेर क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया – उज्जैन से इंदौर आ रहे दोपहिया सवार परिवार को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इसमें महिला और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उज्जैन से इंदौर लौट रहे परिवार को सांवेर क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया था।
सुबह अनस को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया- इसमें हादसे में 32 साल की रानू बी पति सलीम की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में पति सलीम अब्बासी और 7 साल का बेटा अनस बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एमवायएच लाया गया था जहां सोमवार सुबह अनस को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सलीम अपनी पत्नी रानू बी और बेटा अनस के साथ साढ़ू के घर उज्जैन ईद मिलकर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया- केशव नगर निवासी सलीम का इलाज चल रहा है हालांकि वे बुरी तरह घायल हुए हैं। गमगीन परिजन ने बताया सलीम अपनी पत्नी रानू बी और बेटा अनस के साथ साढ़ू के घर उज्जैन ईद मिलकर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर की तलाश शुरु कर दी है।
https://youtu.be/CHYqM0rYniE

Hindi News / Indore / मां-बेटे ने दम तोड़ा, पिता भी गंभीर, तेज रफ़्तार डंपर ने छीन लीं परिवार की खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो