scriptहर तरफ हो रही साइकिल वाली शादी की चर्चा, देखें वीडियो | Dulha with Baraati Came With Cycle To take dulhaniya indore video | Patrika News
इंदौर

हर तरफ हो रही साइकिल वाली शादी की चर्चा, देखें वीडियो

साइकिल पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, साइकिल से ही आए बाराती….

इंदौरJun 09, 2023 / 04:21 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

इंदौर. शादियां आज के जमाने में स्टेट्स का सिंबल बन गई हैं। लाखों से करोड़ों रुपए शादियों में खर्च किए जा रहे हैं। प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग का चलन जोरों पर है और हेलिकॉप्टर से बारात लाने वाले दूल्हे भी आपने देखे होंगे। लेकिन खर्चीली शादियों के इस दौर में सादी और सिंपल तरीके से होने वाली शादियां भी लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन जाती है। ऐसी ही एक सिंपल और अनोखी शादी की हुई इंदौर में जिसकी चर्चा जोरों पर है। इस शादी में न घोड़ा था न गाड़ी लेकिन फिर भी दूल्हा बारातियों के साथ अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचा।

अमोल की अनोखी शादी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के रहने वाले युवक अमोल की शादी 9 जून की सुबह जब अपनी बारात लेकर दुल्हनिया लेने निकले तो देखने वाले हैरान रह गए। बैंड बाजा और बारात के साथ दूल्हे राजा व बाराती साइकिल पर सवार थे। साइकिल से अमोल ने अपनी बारात निकाली जिसमें करीब 80 साइकिल्ट शामिल थे। बारातियों में से कुछ ने ट्रेक सूट पहन रखा था और हेलमेट लगाया हुआ था। तो वहीं कुछ सिर पर साफा बांधे हुए थे। दूल्हा भी स्टाइलिश शेरवानी में सिर पर सेहरा बांधे साइकिल पर सवार था।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lmsja

सोशल मीडिया पर वायरल हुई साइकिल वाली शादी
अमोल की साइकिल वाली ये शादी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साइकिल वाली इस शादी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शादी की खुशी में साइकिल वाले बाराती और दूल्हा धमाल करते नजर आ रहे हैं। शादी वाली इस साइकिल के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बीते दिनों बैलगाड़ी पर निकली बारात भी हुई थी सोशल मीडिया पर वायरल..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..21वीं सदी की शादीः हेलीकॉप्टर और कारों के जमाने में बैलगाड़ी पर आया दूल्हा

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lmsja

Hindi News / Indore / हर तरफ हो रही साइकिल वाली शादी की चर्चा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो