पेट दर्द की शिकायत होने पर मां लाई अस्पताल
जानकारी के मुताबिक इंदौर के पास के एक गांव की रहने वाली 9 साल की बच्ची को उसकी मां 26 जून को अस्पताल लेकर आई थी। बच्ची को करीब एक महीने से पेट दर्द की शिकायत थी। मां ने डॉक्टर्स को बताया कि बेटी के पेट में अक्सर दर्द रहता है वो कुछ ठीक से खा भी नहीं पानी और उल्टियां कर देती है। इतना ही नहीं दस्त भी काले-लाल रंग जैसे होते हैं। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर उसका पेट देखा तो कुछ बड़ा लग रहा था। इस पर उन्हें ट्यूमर की शंका हुई। डॉक्टरों ने बच्ची की मां से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्ची कभी कभी खुद के बाल तोड़कर खाती थी। डॉक्टर्स ने बच्ची की ब्लड, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन सहित अन्य इन्वेस्टिगेशन कराए तो पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा नजर आया।
स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हालत गंभीर
खुद के बाल खाने की थी आदत
डॉक्टर्स ने बच्ची को विश्वास में लेकर उससे बात की तो बच्ची ने बताया कि उसे अपने बाल खाना अच्छा लगता है। वो करीब सात साल से अपने ही बाल तोड़कर खा रही है। डॉक्टरों ने उसे बताया कि तुम्हें बाल खाने के कारण पेट दर्द हो रहा है। परिजन की सहमति के बाद 5 जुलाई को उसकी सर्जरी की गई और डॉक्टर्स ने करीब 15 सेमी का चीरा लगाकर बालों के भारी गुच्छे को बाहर निकाला। सर्जरी के दौरान बच्ची को एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और 10 टांके लगाए गए।
जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर
पेट से निकले 864 ग्राम बाल
हॉस्पिटल के एनएसआईयू के यूनिट हेड डॉ. मनीष पटेल ने बताया कि बच्चों के पेट में (9 वर्ष तक की उम्र) में 864 ग्राम बालों के गुच्छा निकलने का मेडिकल लिटरेचर में अपने आप में यह पहला और अलग मामला है। आमतौर पर बच्चों में मिट्टी खाने के मामले सामने आते हैं जबकि बाल खाने के केस कभी-कभार आते हैं लेकिन इतनी मात्रा में खाना आश्चर्यजनक है।
देखें वीडियो- शिकार कर स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहा था अजगर