script9 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का करीब 1 किलो का गुच्छा, डॉक्टर भी रह गए हैरान | Doctors removed hair weighing about 1 kg from the stomach of a 9-year-old girl after surgery. | Patrika News
इंदौर

9 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का करीब 1 किलो का गुच्छा, डॉक्टर भी रह गए हैरान

पेट दर्द और उल्टियां होने की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन

इंदौरJul 08, 2023 / 09:22 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

,,,,

इंदौर. खाने में अगर एक बाल आ जाए तो खाना खाने का मन नहीं करता और अगर ऐसे में हम आपसे कहें कि किसी के पेट से बालों का करीब एक किलो का गुच्छा निकला है तो इस पर भरोसा करना मुश्किल होगा। लेकिन ये सच है और इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां इंडेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जटिल ऑपरेशन कर एक महज 9 साल की बच्ची के पेट से 864 ग्राम वजन के बालों का गुच्छा निकाला है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से ठीक है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

 

पेट दर्द की शिकायत होने पर मां लाई अस्पताल
जानकारी के मुताबिक इंदौर के पास के एक गांव की रहने वाली 9 साल की बच्ची को उसकी मां 26 जून को अस्पताल लेकर आई थी। बच्ची को करीब एक महीने से पेट दर्द की शिकायत थी। मां ने डॉक्टर्स को बताया कि बेटी के पेट में अक्सर दर्द रहता है वो कुछ ठीक से खा भी नहीं पानी और उल्टियां कर देती है। इतना ही नहीं दस्त भी काले-लाल रंग जैसे होते हैं। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर उसका पेट देखा तो कुछ बड़ा लग रहा था। इस पर उन्हें ट्यूमर की शंका हुई। डॉक्टरों ने बच्ची की मां से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्ची कभी कभी खुद के बाल तोड़कर खाती थी। डॉक्टर्स ने बच्ची की ब्लड, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन सहित अन्य इन्वेस्टिगेशन कराए तो पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा नजर आया।

यह भी पढ़ें

स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हालत गंभीर

photo_2023-07-08_19-24-20.jpg

खुद के बाल खाने की थी आदत
डॉक्टर्स ने बच्ची को विश्वास में लेकर उससे बात की तो बच्ची ने बताया कि उसे अपने बाल खाना अच्छा लगता है। वो करीब सात साल से अपने ही बाल तोड़कर खा रही है। डॉक्टरों ने उसे बताया कि तुम्हें बाल खाने के कारण पेट दर्द हो रहा है। परिजन की सहमति के बाद 5 जुलाई को उसकी सर्जरी की गई और डॉक्टर्स ने करीब 15 सेमी का चीरा लगाकर बालों के भारी गुच्छे को बाहर निकाला। सर्जरी के दौरान बच्ची को एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और 10 टांके लगाए गए।

यह भी पढ़ें

जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर

photo_2023-07-08_19-24-17.jpg


पेट से निकले 864 ग्राम बाल
हॉस्पिटल के एनएसआईयू के यूनिट हेड डॉ. मनीष पटेल ने बताया कि बच्चों के पेट में (9 वर्ष तक की उम्र) में 864 ग्राम बालों के गुच्छा निकलने का मेडिकल लिटरेचर में अपने आप में यह पहला और अलग मामला है। आमतौर पर बच्चों में मिट्‌टी खाने के मामले सामने आते हैं जबकि बाल खाने के केस कभी-कभार आते हैं लेकिन इतनी मात्रा में खाना आश्चर्यजनक है।

देखें वीडियो- शिकार कर स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहा था अजगर

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8md32v

Hindi News / Indore / 9 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का करीब 1 किलो का गुच्छा, डॉक्टर भी रह गए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो