इलाज करते-करते जाल में फंसाया
शहर के शक्ति नगर में रहने वाली 42 वर्षीय महिला का एक हाथ काम नहीं करता है और इसी के इलाज के लिए फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर स्वप्नदीप श्रीमाल से महिला ने सितंबर के महीने में बात की। महिला ने बताया कि इसके बाद इलाज करने के बाद स्वप्नदीप उसके घर आने लगा। क्योंकि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी इसलिए डॉक्टर ने महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाने के लिए शादी का झांसा दिया और फिर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
भाभी के भाई ने नहाते वक्त फोटो खीचें, ब्लैकमेल कर करने लगा अननेचुरल संबंध
15 लाख का हार भी ले गया
बीते दिनों जब महिला ने डॉक्टर पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी स्वप्नदीप ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने ये भी बताया कि प्यार में फंसाकर आरोपी स्वप्नदीप उससे उसका सोने का एक लॉकेट भी ले लिया था जिसमें पुखराज लगा हुआ था और उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।