scriptखेलते वक्त हौज में गिरी मासूम की डूबने से मौत | Death due to drowning innocent in the Hodge while playing | Patrika News
इंदौर

खेलते वक्त हौज में गिरी मासूम की डूबने से मौत

हीरानगर थाना क्षेत्र का मामला- घटना से पहले पिता ने बेटी को हौज के पास खेलते देख हटाया था

इंदौरMar 13, 2019 / 12:14 pm

रीना शर्मा

indore

खेलते वक्त हौज में गिरी मासूम की डूबने से मौत

इंदौर. परिवार की नजरों से पलभर में ओझल हुई मासूम की मंगलवार सुबह हौज में डूबने से मौत हो गई। घर में बेटी के नहीं मिलने पर पिता उसे तलाशने निकले। जैसे ही उनकी नजर ईंट भट्ठे पर बने हौज पर पड़ी तो वे घबरा गए। तत्काल उन्होंने बेटी को पानी से निकाला। सांस नहीं चलने पर वे उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सपना उर्फ पूनम (6) पिता सुनील कुशवाह निवासी भांग्या की मंगलवार सुबह हौज में डूबने से मौत होने की सूचना मिली है। एमवाय पहुंचे पिता से जानकारी मिली है कि वे ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। सुबह 10 बजे उन्होंने काम करते वक्त सपना को हौज के पास खेलते देखा। वे उसे वहां से उठाकर घर छोडक़र आ गए। 15 मिनट बाद उन्हें घर में खेल रही बेटी नहीं दिखी। वे उसे तलाशते घर पहुंचे तो बड़ी बेटी रश्मि और बेटा अंशुल ही खाना खाते दिखे।
संदेह के चलते वे हौज के पास पहुंचे तो उन्हें बेटी पानी में डूबी नजर आई। उन्होंने तत्काल बच्ची को पानी से निकाला। सांस नहीं चलती देख वे उसे गोद में लेकर एमवाय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। पिता ने बताया वे मूलत: ललितपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंपा है।

Hindi News / Indore / खेलते वक्त हौज में गिरी मासूम की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो