इंदौर

76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह

पुलिस पंचायत सभा के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब यहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बहू की करतूत सुसाने अधिकारियों के पास पहुंची।

इंदौरJan 05, 2022 / 08:19 pm

Faiz

76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर की पुलिस पंचायत सभा के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब यहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बहू की करतूत सुसाने अधिकारियों के पास पहुंची। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि, उसकी बहू ने लड्डू में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया है। इसके पीछे कारण ये है कि, वो किसी भी हाल में उसे घर से निकालना चाहती है। मामला सामने आने के बाद अफसरों ने जब आरोपी बहू को बुलाकर उससे पूछताछ की तो वो शर्मिदा होकर अधिकारियों के पैरों में बैठ गई।

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी डा.प्रशांत चौबे के ने बताया कि, पाटनीपुरा निवासी वृद्धा के पति मिल में काम करते थे। कमरे किराये पर देकर वृद्धावस्था में गुजर बसर चला रहे थे। उनका इकलौता बेटा है जो कभी मदद तो नहीं करता पर उसने बहू को परेशान करने की ढील दे रखी है। बहू उसे घर से निकालने के लिए कई जतन कर चुकी है। बहू कई बार बुजुर्ग महिला की जान लेने तक की कोशिश कर चुकी है। उसे लड्डू में मिलाकर जहरीला पदार्थ दे चुकी है। उस समय वृद्धा का मुंह जल गया था और गले में घाव भी पड़ गए थे। एक महीने चले उपचार के बाद लो बुधवार को पुलिस पंचायत में शिकायत करने पहुंची थी।

 

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- ‘पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर’


सास के पैरों पर गिरी बहु, बोली- माफ कर दो

काउंसर सुनीता शर्मा का कहना है कि, बहू को बुलाकर फटकार लगाई और कहा यह आपराधिक कृत्य है। सास की शिकायत के आधार पर ही केस दर्ज हो सकता है। लेकिन, जब अधिकारियों द्वारा बहू से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ कबूलते हुए अपनी गलती मानी और अधिकारियों के साथ साथ सास के पैरों को पकड़ कर उससे भी माफी मांगी है।

 

यह भी पढ़ें- जान देने के लिए पुल से कूद रहा था युवक, रेलिंग में लटका, Live तस्वीरें कैंद


दोनों पक्षों में हुई सहमति

सुनीता के मुताबिक दोनों ही पक्ष समझौता पर सहमत हो गए। इसी तरह 70 वर्षीय एक अन्य सीनियर सिटीजन ने छोटी बहू पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। वृद्ध ने कहा कि वह संपत्ती का बंटवारा दो बेटों में कर चुके हैं। छोटी बहू कुछ ज्यादा ही लालची है। ज्यादा संपत्ती हथियाने के चक्कर में उन्हें घर से निकालना चाहती है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध बयान दर्ज कर अगले बुधवार को बुलाया है।

Hindi News / Indore / 76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.