scriptCrime News: मासूम के अपहरण के बाद 4 लाख फिरौती मांगने वाली थी महिला आरोपी | Crime News indore girl child kidnapping case police investigation | Patrika News
इंदौर

Crime News: मासूम के अपहरण के बाद 4 लाख फिरौती मांगने वाली थी महिला आरोपी

Crime News: लोन की किस्त नहीं चुका पा रही थी महिला से पुलिस ने की पूछताछ…मासूम को फोटो कॉपी कराने के बहाने ले गई। उसने बताया कि महल कचहरी निवासी बच्ची की मां समूह लोन चलाती है। आरोपी महिला ने लोन लिया लेकिन वो किस्त नहीं चुका पा रही थी…

इंदौरDec 19, 2023 / 07:28 am

Sanjana Kumar

girl_child_kidnapping_case_indore.jpg

Crime News : रावजी बाजार पुलिस ने मासूम के अपहरण में पकड़ाई महिला से पूछताछ की है। उसने लोन का कर्ज चुकाने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया है। टीआइ आमोद सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी ज्योति (35) निवासी नाॅर्थ तोड़ा को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। उसने बताया कि महल कचहरी निवासी बच्ची की मां समूह लोन चलाती है। उनकी मदद से जनलक्ष्मी फाइनेंस से 45 हजार और स्टार फाइनेंस से 40 हजार लोन लिया था। कुछ समय से लोन की किस्त नहीं चुका पाने से बच्ची की मां पैसों की मांग कर रही थी। इसी पर बच्ची का अपहरण कर चार लाख फिरौती मांगने का प्लान बनाया।

 

फोटोकॉपी कराने के बहाने ले गई

आरोपी महिला घर के बाहर खेल रही मासूम को फोटो कॉपी कराने के बहाने ले गई। फिर नाॅर्थ तोड़ा स्थित घर पर हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूस बाथरूम में बंद कर दिया। तब आरोपी महिला ने बच्ची से कहा था कि परिवार से फिरौती मिलने के बाद छोड़ देगी। यदि चिल्लाई तो जान से खत्म कर देगी। गौरतलब है कि रात करीब 9 बजे पुलिस ने छापमार कार्रवाई कर महिला के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया था।

Hindi News / Indore / Crime News: मासूम के अपहरण के बाद 4 लाख फिरौती मांगने वाली थी महिला आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो