scriptपत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर और साले ने पीटा | crime news | Patrika News
इंदौर

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर और साले ने पीटा

कबूतरखाना क्षेत्र की घटना

इंदौरMar 20, 2023 / 11:30 am

Anil Phanse

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर और साले ने पीटा

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर और साले ने पीटा

इंदौर। पंढरीनाथ इलाके में पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद से विवाद में ससुर-साले ने उसे जमकर पीट दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना कबूतरखाना क्षेत्र में फरियादी इरफान पिता सलीम खान (26) निवासी ग्राम बामंदी (जिला खरगोन) की शिकायत पर ससुर इम्तियाज और साले इरफान निवासी कबूतरखाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इरफान ने पुुलिस को बताया कि वह ससुराल पत्नी को लेने पहुंचा था। ससुर ने कहा कि अभी अलीशा की मां नहीं आई है, उसके आने के बाद चले जाना। मेरी सास शबनम बी आई और कहने लगी कि इतनी जल्दी क्या है। मैंने कहा कि हम बाइक से जाएंगे और छोटा बच्चा साथ में है। इसी बात पर कहासुनी हो गई और मेरा ससुर गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो मेरे साले ने मेरे बाल पकड कर दीवार से सिर ठोक दिया और ससुर के साथ मिलकर लात-घूंसों से पीटा।
इधर दामाद ने फोड़ दिया ससुर का सिर
मानपुर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में दामाद ने ससुर पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील पिता दरियावङ्क्षसह भाभर (50) निवासी ग्राम काली किराय की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू निवासी ग्राम कुसुमला (धामनोद) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि मेरा जमाई पप्पू आया और मेरी भतीजी सुनीता को अपने साथ ले जाने बात कहने लगा। मैंने जमाई से कहा कि मैं अपने परिवार में बात करके सुनीता को तुम्हारे साथ भेजूंगा इसी बात से गुस्सा होकर वह गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने ने वहीं पड़ा ल_ उठाकर मेरे सिर में वार कर दिया।

Hindi News / Indore / पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर और साले ने पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो