scriptCorona Update : 14 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए 279 पॉजिटिव, 411 की मौत | coronavirus latest update 4 sept indore district 279 positive found | Patrika News
इंदौर

Corona Update : 14 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए 279 पॉजिटिव, 411 की मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान शुक्रवार कोरोना के 279 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 14031 हो गई है। यहां अब तक 411 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 9660 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3960 केस एक्टिव हैं।
 

इंदौरSep 05, 2020 / 02:54 pm

Faiz

Corona Update

Corona Update : 14 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए 279 पॉजिटिव, 411 की मौत

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शुक्रवार को शहर में 279 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14031 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3960 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 411 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 9660 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को सुनाया अनोखा फैसला, पूरे शहर में हो रही चर्चा


उज्जैन में 29 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1891 हो गई है। जबकि, 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1499 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 312 केस एक्टिव हैं। इनमें से 122 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- गरीबों को बांटा था मुर्गियों के खाने वाला चावल, केन्द्र के जवाब मांगने पर सीएम ने दिये जांच के आदेश


धार में 36 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 986 हो गई है। जबकि, 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 751 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 218 केस एक्टिव हैं। इनमें से 23 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- PUBG समेत 188 ऐप पर लगा बेन, गेम बंद होने पर युवाओं ने दिया ये रिएक्शन


रतलाम में 27 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 27 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 20 रतलाम और 7 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1145 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 839 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 21 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 285 एक्टिव केस बचे हैं।

Hindi News / Indore / Corona Update : 14 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए 279 पॉजिटिव, 411 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो