पुलिस के अनुसार लाचा बाई ने रामसिंह राठौर निवासी सेक्टर-ए तुलसी नगर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता है। इसके लेकर उनके घर में विवाद होता रहता है। क ल वह घर पर पूजा कर रही थी। इसी दौरान आरोपित आया और विवाद करने लगा। उसका कहना था कि ज्यादा मायके क्यों जाती है। उसने समझाने की कोशिश की तो आरोपित ने पीटना शुरू कर दिया। घर से मूसल उठाकर ले आया और उसके सिर पर मार दिया। इससे सर से खून निकलने लगा। इसके बाद भी वह नहीं रुका और उसे काट लिया। किसी तरह वह उससे बचकर भागी और थाने पर आकर शिकायत की। अब पुलिस आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं निरंजनपुर नई बस्ती में रानू चोपड़ा के साथ प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण, पवन, कालीबाई ने मारपीट की है।