scriptफूट फूटकर रोते हुए निकली एसडीएम, कलेक्टर ने कर दिया कुछ ऐसा | collector nishant warwade and sdm shalini srivastava controversy | Patrika News
इंदौर

फूट फूटकर रोते हुए निकली एसडीएम, कलेक्टर ने कर दिया कुछ ऐसा

अफसरों को रिश्वत देने किसान ने सीएम और कलेक्टर से मांगे 5 लाख

इंदौरJul 19, 2017 / 01:40 pm

amit mandloi

shalini shriwastav

shalini shriwastav

इंदौर. कलेक्टोरेट में जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के अंदर आने की बात पर जमकर हंगामा होने से कलेक्टर निशांत वरवड़े भड़क गए। मंगलवार को हंगामा होने पर जब एसडीएम शालिनी श्रीवास्तव स्थिति को संभालने पहुंची तो तहसीलदार सोनी से उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद कलेक्टर और भड़क गए और उन्होंने दोनों को पास बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर की डांट के बाद एसडीएम शालिनी श्रीवास्तव रोते हुए बाहर निकली। 

जनसुनवाई में आई कई शिकायतें

‘कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन परिवार के नाम नहीं की जा रही है। अफसर इसके लिए पांच लाख रुपए मांग रहे हैं। कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते पिता की मौत हो गई और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपए दिए जाएं या किसी बैंक से पांच लाख रुपए का लोन करा दिया जाए, ताकि अफसरों को रिश्वत दे सकूं।Ó
मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर निशांत वरवड़े के समक्ष यह गुहार राऊ के केदार खाती ने लगाई। केदार के पिता मांगीलाल खाती की 2.185 हेक्टे. कृषि भूमि है, जिसे 1992 में सीलिंग में लिया गया था। वर्ष 2010 में कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आने के बाद भी अफसर जमीन उनके नाम नहीं कर रहे। केदार का कहना है, आर्थिक तंगी के चलते पहले पिता, भाई की मौत हो चुकी है। मां भी बीमार है। कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये शिकायतें भी आईं

टिगरिया बादशाह गांव में श्मशान की जमीन पर पूर्व सरपंच बालमुकुंद फौजदार द्वारा कब्जा करने का मामला।
गोम्मटगिरि क्षेत्र के पास जैन समाज और गुर्जर समाज के बीच जमीन विवाद में शिकायत।
दशहरा मैदान में पंडाल गिरने में घायल व्यक्ति को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत।

Hindi News / Indore / फूट फूटकर रोते हुए निकली एसडीएम, कलेक्टर ने कर दिया कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो