8 दिसंबर को इंदौर में है दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट इंदौर में 8 दिसंबर को होगा। जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उतर आया है। उन्होंने कार्यक्रम को निरस्त करने को लेकर पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आंदोलन में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि दिलजीत अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।
इधर, हिंदू संगठनों का कहना है कि दिलजीत एक शराब कंपनी के साथ मिलकर इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस तरह का कार्यक्रम मां आहिल्या की पावन नगरी में शोभा नहीं देता। कार्यक्रम को निरस्त करने पर उन्होंने कहा कि अनुमति दी गई तो विश्व हिंदू परिषद अपने अंदाज में कार्यक्रम का विरोध करेगा।