scriptClean Air Survey 2024 : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहले पायदान से फिसला इंदौर, जबलपुर और भोपाल टॉप-10 में शामिल | Clean Air Survey 2024 Indore slip from 1st position Swachh Vayu Survekshan Jabalpur Bhopal include in top 10 | Patrika News
इंदौर

Clean Air Survey 2024 : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहले पायदान से फिसला इंदौर, जबलपुर और भोपाल टॉप-10 में शामिल

Clean Air Survey 2024 : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी अब लोगों को साफ हवा नसीब नहीं हो रही। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की इस साल की रिपोर्ट में इंदौर शहर पहले पायदान से लुढ़ककर पांचवें पर आ पहुंचा है। टॉप-10 शहरों में जबलपुर और भोपाल भी शामिल। देखें रिपोर्ट..।

इंदौरSep 09, 2024 / 03:52 pm

Faiz

Clean Air Survey 2024
Clean Air Survey 2024 : देशभर में सबसे स्वच्छ शहर के नाम से पहचाने जाने वाले इंदौर में भी लोगों को साफ हवा नसीब नहीं हो रही। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की इस साल की रिपोर्ट में जबलपुर ने इंदौर को पीछे कर टॉप 10 में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि पिछले साल के मुकाबले इंदौर पहले से पांचवें और राजधानी भोपाल पांचवें से आठवें पायदान पर आ गई है। बाजी मारते हुए गुजरात के सूरत ने पहले स्थान पर जगह बनाई है।
रविवार को केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की और से स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट पेश की गई। जिसमे चुनिंदा शहरों में हवा की गुणवत्ता के आधार पर उसे रैंक दिया गया। इसमें टॉप 10 में सूरत, जबलपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, विजयवाड़ा और अहमदाबाद शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, एक नंबर की कमी से जबलपुर पहले रैंक पर जगह नहीं बना पाया। जबलपुर को 193 जनकी सूरत को 194 नंबर मिले है। प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल और इंदौर को एक सामान अंक 182 मिले है। वहीं ग्वालियर को वायु स्वच्छता में 156.2 अंक मिले है।
यह भी पढ़ें- Atal Jyoti Yojana : अब ये तकनीक बताएगी- आप योजना के पात्र हैं या नहीं, अपात्र लाभार्थियों पर कसेगा शिकंजा

कुछ सालों में कितना अंतर

Clean Air Survey 2024
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में सात बार पहला स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर की स्थिति इस साल कुछ खास नहीं रही। टॉप 10 में शामिल होने के बावजूद इसकी रैंकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली। साल 2021,22,और 23 में इंदौर सबसे शीर्ष पर रहा। वहीं राजधानी भोपाल के पिछले आकड़ों की बात करें तो 2021 में भोपाल टॉप टेन से बाहर था। वहीं 2022 में छठे और 2023 में पांचवें स्थान पर था लेकिन इस साल यह सीधे आठवें पायदान पर आ गया।
यह भी पढ़ें- भोपाल और इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुआ नोटिफिकेशन

इस आधार पर होती है रैंकिंग

Clean Air Survey 2024
-इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट
-ग्रीन वेल्ट का विकास
-सड़कें बनी हो और एंड तू एंड पेविंग वर्क हो
-डंप साइट के लिए नगर वाटिका हो
-मैकेनिकल स्वीपिंग को बढ़ावा हो
-कचरे के निपटारे की अच्छी व्यवस्था हो

Hindi News / Indore / Clean Air Survey 2024 : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहले पायदान से फिसला इंदौर, जबलपुर और भोपाल टॉप-10 में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो