scriptइंदौर में Voters को फ्री पोहा जलेबी, 56 दुकान पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Video | Chappan Dukan association Unique Initiative to increase voting percentage in indore loksabha seat Free Poha Jalebi to voters see video | Patrika News
इंदौर

इंदौर में Voters को फ्री पोहा जलेबी, 56 दुकान पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Video

56 Dukan Unique Initiative to increase voting percentage : वोटिंग परसेंट में इंदौर को नंबर 1 बनाने के लिए 56 दुकान संघ की अनोखी पहल। सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मतदाताओं को फ्री में बांटा गया पोहा जलेबी। वोट डालने के बाद यहां उमड़ी लोगों की भीड़। उंगली दिखाकर फ्री में पोहा-जलेबी का स्वाद लेते नजर आए शरवासी।

इंदौरMay 13, 2024 / 10:48 am

Faiz

56 duka unique iniciative
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे ( Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting ) और मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की 8 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण की वोटिंग जारी है। पिछले तीन चरणों के दौरान मध्य प्रदेश में वोटिंग परसेंट कम हुआ है। इसे देखते हुए देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर 1 शहर इंदौर ने मतदान प्रतिशत में भी नंबर 1 आने के लिए मतदाताओं के लिए अनोखी पहल की है। मतदान के बीच इंदौर (Indore news ) की 56 दुकान (Chappan Dukan) संगठन ने अच्छी पहल करते हुए शहर के मतदाताओं के लिए फ्री में पोहा जलेबी (Poha Jalebi) दी है। वोटरों ने पहले मतदान किया, इसके बाद छप्पन दुकान पहुंचकर फ्री में नाश्ता किया।
स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर को मतदान में नंबर बनाने के लिए 56 दुकान संगठन ने मतदाताओं के लिए फ्री पोहा जलेबी वितरण का आयोजन किया। इसका परिणाम ये रहा कि यहां सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे दिखने लगीं। यही नहीं, कुछ देर बाद ही ये कतारें शहर के 56 दुकान पर भी नजर आने लगी। वोट डालकर 56 दुकान पर पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को वोटिंग परसेंटेज में भी नंबर वन बनाने के लिए शहर का हर नागरिक जागरूक है। हम सभी एक दूसरे को साथ लेर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- MP News: मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी पर लगाया ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने का आरोप, VIDEO

56 दुकान पर लगी लोगों की भीड़

बड़ी संख्या में मतदान के बाद दूसरे जिलों से मतदान करने इंदौर पहुंचे और मतदान के बाद 56 दुकान पर पोहा जलेबी का लुफ्त भी उठाया। हजारों की संख्या में मतदाता सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच 56 दुकान पर मतदाता पोहा जलेबी का स्वाद लेते नजर आए।

Hindi News / Indore / इंदौर में Voters को फ्री पोहा जलेबी, 56 दुकान पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो