ऐसे बन सकते हैं मीम क्रिएटर
मीम्स क्रिएटर बनने के लिए कोई स्पेशलाइज्ड कोर्स नहीं है। इसके लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग की समझ, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेव डेवलपमेंट या एनिमेशन की स्किल होना भी बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात यह भी है कि इसमें व्यक्ति को क्रिएटिव भी होना जरूरी है। मीम क्रिएटर जॉब क्रिएटर या मेकर के रूप में विभिन्न ब्रांड्स, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज सहित कई संस्थानों के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके अलावा भी मीम क्रिएटर फ्रीलांसर के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें फ्रीलासिंग करने वाले करीब 15 से 20 और फुल टाइम जॉब के तौर पर काम करने वाले युवा करीब 25 से 30 हजार रुपए महीने तक भी कमा सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है और क्रिएटिविटी में अपडे्टस करते हैं उतना ही सैलेरी भी बढ़ती है।
इन तरीकों से भी मीम्स बनाकर कमा सकते हैं रुपए
फ्रीलांसर के रूप में भी बना सकते हैं करियर
इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर मीम के सबसे ज्यादा चर्चे हैं। मीम के जरिए लोग खुशी, दुख और उत्साह व गुस्से सहित सभी तरह की भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में मीम कॅरियर के लिए तेजी से बढ़ते हुए नए विकल्प के रूप में सामने आ रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिक, कन्टेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन में दक्षता रखने की स्किल होनी चाहिए। खास बात यह है कि इंटरनेट मीडिया मैनेजमेंट से संबंधित किसी भी कोर्स को करके मीम क्रिएटर या मेकर बना जा सकते है इसके लिए कोई अतिरिक्त विषय डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। फ्रिलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
-डॉ. जयंतीलाल भंडारी, कॅरियर काउंसलर, इंदौर