मई के आसपास लोकसभा चुनाव होना है। इस वजह से परीक्षाएं कुछ दिनों पहले की गई हैं। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेन्द्र जैन ने बताया, कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं के 87 हजार 227 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी, जिसके लिए 137 केंद्र बनाए गए हैं। नकलचियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा मंडल, संयुक्त संचालक और डीईओ करीब 10 से अधिक उड़नदस्ते बनाएंगेा, जो परीक्षा में गड़बड़ करने वालों पर नजर रखेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम में तैनात सभी शिक्षक ऐप डाउनलोड करेंगे। ऐप से पुलिस थाने से प्रश्न-पत्र के निकलने की एंट्री, केंद्रों पर प्रश्न-पत्र खोलने से लेकर वितरण की एंट्री, परीक्षा खत्म होने के बाद बंडल बनने और मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने तक की एंट्री की जाएगी। यहां तक कि हर प्रश्नपत्र के बंडल लोकेशन भी ट्रेस होगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने 137 केंद्रों पर अपने प्रतिनिधियों की तैनाती कर दी है। पहली बार इनकी नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों के पुलिस थानों में केंद्राध्यक्ष, उपकेंद्राध्यक्ष व टीआइ की मौजूदगी में प्रश्न-पत्र निकाले जाते हैं।