पढ़ें ये खास खबर- ठंड का कहर : सीवियर कोल्ड डे की चपेट में आए कई शहर, अभी और गिरेगा तापमान
मामा पर है इलेक्शन में पैसे बांटने का आरोप
वे पर्वत पर स्थापित की गई हनुमान प्रतिमा के लोकार्पण के निमंत्रण पर छावनी में कराए गए 11 सौ हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए थे। इस दौरान वो कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए मामा की बढ़ाई करने लगे। इसी दौरान उन्होंने मनीष मामा की बढ़ाई करनी शुरु कर दी। यहीं उन्होंने मनीष मामा को दबंग नेता भी बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, मामा ने कई बार पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को पीटा है। विधायक के इस भाषण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रही हैं। बीते विधानसभा चुनावों में भी सरकार प्रत्याशी अश्विन जोशी मतदान के एक दिन पहले मनीष मामा पर पैसे बांटने का आरोप लगाए थे। उस समय शुक्ला नगर में ही पुलिस और अफसरों के बीच खासा विवाद हो गया था। मतदान के दिन भी मामा ने संयोगितागंज पुलिस को शिकायत की थी कि, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी ने उनके घर पर आकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस अलर्ट : अब डॉक्टर का पर्चा दिखाए बिना मेडिकल से नहीं ले सकेंगे सर्दी-खांसी की दवा
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इसके पहले भी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय विहिप अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।