भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने निगम की टीम के साथ खासी बदसलूकी की। महालक्ष्मी मंदिर के पास खान की दुकान है जहां 10—12 फीट अतिक्रमण पाया गया था। निगम टीम ने इसे हटा दिया तो माज हंगामा करने लगा। उसने रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे से बदसलूकी भी की। इतना ही नहीं, उसने सार्वजनिक रूप से कहा कि— तुमने कार्रवाई कर दी, अब हमारी बारी है. हम घर में घुसकर मारेंगे और गर्दन काट देंगे।
माज ने जब ये धमकी दी उस वक्त वहां एडीएम पवन जैन भी उपस्थित थे. निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल के सामने माज ने टीम को धमकाया. उसने एडीएम पवन जैन और निगम उपायुक्त लता अग्रवाल की विधायक से बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन उपायुक्त ने साफ मना कर दिया। बाद में एडीएम पवन जैन ने बताया कि आरोपी माज के खिलाफ पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है.