इंदौर

BJP का ‘इलेक्शन विन फॉर्मूला’ : जाने ‘PM मोदी को है जिताना तो घंटी जरूर बजाना…’ का अर्थ

भजपा के आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं को 200 पार का लक्ष्य हर हाल पाने का लक्ष्य दिया है। इसके तहत पीएम मोदी के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा ‘मिस्ड कॉल’ दिलवाने की भी शपथ ली गई है।

इंदौरMay 22, 2023 / 04:16 pm

Faiz

BJP का ‘इलेक्शन विन फॉर्मूला’ : जाने ‘PM मोदी को है जिताना तो घंटी जरूर बजाना…’ का अर्थ

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर सूबे में सियासी घमासान मचना शुरु हो गया है। सत्ता प्राप्ति के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं तो वहीं भाजपा भी आला नेताओं से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ‘इलेक्शन विन फॉर्मूला’ सौंपते हुए चुनावी जमीन बड़ी करने में जुट गई है। इंदौर में आयोजित भाजपा की अहम बैठक के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां भजपा के आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं को 200 पार का लक्ष्य हर हाल पाने का लक्ष्य दिया है। इसके तहत पीएम मोदी के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा ‘मिस्ड कॉल’ दिलवाने की भी शपथ ली गई है।

 

केंद्र सरकार में भाजपा की सत्ता में जमे रहने के 9 साल पूरे हो गए हैं, इसे लेकर भाजपा नेताओं में खासा उत्साह है। इंदौर के भाजपाइयों की बैठक में जिक्र हुआ कि, 9 साल बेमिसाल पर बीजेपी जश्न भी मनाएगी और विधानसभा चुनावों की तैयारी भी तेज करेगी। इसी सिलसिले में बैठक में आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं को वो जीत के मंत्र दिए, जिन्हें बीते दिनों भोपाल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के दौरान सुनिश्चित किया गया था।

 

 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ का बड़ा हमला, मध्यप्रदेश में 18 महीने में 1800 घोटाले हुए


पीएम मोदी के समर्थन में दिलवाना है मिस्ड कॉल

बैठक के दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं को अभियान चलाते हुए ज्यादा से ज्यादा पीएम मोदी के समर्थन में मिस्ड कॉल दिलवाने की बात कही गई है। खास बात ये है कि, बीजेपी ने इस अभियान के साथ अपनी प्लानिंग को माइक्रो लेवल पर शुरू कर दिया है। भोपाल में तो बीजेपी ने तय किया है कि हर घर सेल्फी अभियान में 250 परिवारों के साथ कार्यकर्ता को सेल्फी लेनी होगी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसे अपलोड करना होगा।


एक माह चलेगा विशेष जनसंपर्क अभियान

News

वहीं, भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रकाश का कहना है कि, बीजेपी की ओर से ये विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान से आगामी चुनाव का शंखनाद होगा, जिसमें हमें मोदी सरकार की 9 साल के कार्यों की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, अभियान के तहत लोगों से संपर्क करेंगे और उनसे मिस्ड कॉल कराकर मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगेंगे। अभियान के दौरान विशिष्ट परिवारों से संपर्क, पत्रकारवार्ता, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर्स के साथ बैठक, व्यापारियों के साथ बैठक, विकास तीर्थों का भ्रमण, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन और लाभार्थी सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- रोड के विरोध में दिग्गी का धरना, रातभर खटिया डालकर बैठे रहे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

Hindi News / Indore / BJP का ‘इलेक्शन विन फॉर्मूला’ : जाने ‘PM मोदी को है जिताना तो घंटी जरूर बजाना…’ का अर्थ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.