scriptभाजपा और कांग्रेस की रजामंदी… बिजलीकर्मी की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच | BJP-Congress consent... wife of electrician became sarpanch unopposed | Patrika News
इंदौर

भाजपा और कांग्रेस की रजामंदी… बिजलीकर्मी की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच

खुड़ैल खुर्द सहित तीन-चार पंचायतों में बिना चुनाव के हुआ फैसला

इंदौरJun 07, 2022 / 10:57 am

Mohit Panchal

भाजपा और कांग्रेस की रजामंदी... बिजलीकर्मी की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच

भाजपा और कांग्रेस की रजामंदी… बिजलीकर्मी की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच

इंदौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इंदौर ने एक नया आदर्श पेश किया। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर गांव की एक आदिवासी महिला को सरपंच चुन लिया। निर्विरोध बनी सरपंच का पति 15 साल से बिजली कंपनी में अस्थाई कर्मचारी है। ऐसा ही एक और आदिवासी आरक्षित पंचायत में सरपंच चुना गया। देपालपुर की कुछ पंचायतों में ऐसा ही कुछ हुआ जिसमें डमी नाम भरवाए गए।
पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने की कल आखिरी तारीख थी। जिले की पंचायतों में पंच व सरपंचों के सैकड़ों नामांकन दाखिल हुए, लेकिन नेमावर रोड के दो गांवों में निर्विरोध सरपंच चुने गए। खुड़ैल खुर्द में सरपंच की कुर्सी
आदिवासी के लिए आरक्षित हो गई थी। इस पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने किरण पति धर्मेंद्र नामक का नामांकन दाखिल कराया।
सारी दस्तावेजी खानापूर्ति भी दोनों ही पार्टी के नेताओं ने पूरी की। चर्चा तो ये भी है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी को लडऩा भी नहीं चाहता था, लेकिन सभी के दबाव में फैसला लिया। धर्मेंद्र बिजली कम्पनी ने अस्थाई कर्मचारी की 15 वर्ष से नौकरी करता है। इसके अलावा असरावद बुजुर्ग में सरपंच की सीट भी आदिवासी हो गई थी। यहां से रामसिंह निर्विरोध सरपंच चुने गए। बताया जाता है कि निर्विरोध सरपंच रामसिंह कांग्रेस नेता रामसिंह पारिया का कर्मचारी है।
यहां से किसी और प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसी प्रकार देपालपुर की नांदरा पंचायत में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संगीता पति बहादुर पटेल निर्विरोध सरपंच चुना गया। गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से लगे हुए हैं कि अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र की पंचायतों को निर्विरोध करा दें। इसके चलते नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों से बात करेंगे ताकि खेल जम जाए।
प्रत्याशियों की खड़ी हुई फौज
जिला पंचायत की 17 सीटों पर कुल 78 नामांकन दाखिल हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड 4 (बांक ) में सामने आए। यहां से अनिल पटेल, दिलीप पटेल, सुरेश शिवनारायण, रवि लोबाना, भारत भूषण, जितेंद्र कैलाशचंद्र, रूपसिंह, गोपाल रामनारायण, सुमित मंडलोई और गुलाम खां ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं वार्ड 6 में अजजा महिला सीट पर रुकमणी बाई और अरुणा बाई, वार्ड 8 भी अजजा महिला है जिसमें रुकमाबाई व मुन्नी बाई, वार्ड 16 में अनारक्षित महिला में मीराबाई व लीला बाई के बीच में सीधा मुकाबला है।
इसके अलावा वार्ड 9 में भाजपा के वरिष्ठ नेता कंचन सिंह चौहान के बेटे दिनेश चौहान को टिकट मिला है, लेकिन यहां से भाजपा से राकेश यादव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। बताया जाता है कि पर्दे के पीछे पिगड्बर गांव के ही एक नेता राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते बागी को हवा दे रहे हैं। वार्ड 3 में कांग्रेस नेता वि€की मालवीय की पत्नी ममता ने भी नामांकन दाखिल किया है। मालवीय को विधायक पटवारी का खास माना जाता है, लेकिन वार्ड से दो और कांग्रेसी नेत्रियों ने नामांकन दाखिल किया।

Hindi News / Indore / भाजपा और कांग्रेस की रजामंदी… बिजलीकर्मी की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो