रतलाम रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द और न्यू कटनी जक्शन खंड में दोहरीकरण किया जा रहा है। इसीलिए 21 जून से 26 जून तक नान इंटरलाकिंग के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 08234 बिलासपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। वही इंदौर से बिलासपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 08233 22 से 25 जून तक निरस्त किया गया है।
वही इंदौर स्टेशन से चलने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। कोचूवेली-इंदौर एक्सप्रेस को 3 जुलाई से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी हर शनिवार को 6 नवंबर तक चलेगी। वही इंदौर कोचूवेली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02645 इंदौर स्टेशन से 5 जुलाई से 8 नवंबर ते बीच हर सोमवार को चलाई जाएगी।
गोवा के लिए फ्लाइट
देश में कोरोना की रफ्तार कम होते ही ट्रेन के साथ साथ फ्लाइट भी शुरू होने लगी हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों ने जो तनाव के साथ दिन काटे है अब वह गोवा जाकर राहत की सांस ले सकते हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट 1 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसका टाइम-टेबिल जारी करते हुए बताया है कि इंदौर एयरपोर्ट से विमान सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगा और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इस यात्रा के लिए शुरुआती किराया 4300 रुपये रखा गया है।