scriptसिंधी समाज का बड़ा फैसला… लौटा रहा है गुरु ग्रंथ साहिब | Big decision of Sindhi society... Guru Granth Sahib is returning | Patrika News
इंदौर

सिंधी समाज का बड़ा फैसला… लौटा रहा है गुरु ग्रंथ साहिब

अमृतसर की निहंग कमेटी ने दी थी पिछले दिनों चेतावनी
 

इंदौरJan 11, 2023 / 10:56 am

Mohit Panchal

सिंधी समाज का बड़ा फैसला... लौटा रहा है गुरु ग्रंथ साहिब

सिंधी समाज का बड़ा फैसला… लौटा रहा है गुरु ग्रंथ साहिब

इंदौर। शहर के सिंधी समाज ने बड़ा फैसला लिया है। यहां के 70 से अधिक समाज के मंदिरों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को रखकर पूजा की जाती थी। पिछले दिनों अमृतसर के निहंग जत्थे ने सभी को चेतावनी दी थी, जिसके बाद से समाज में बवाल मचा हुआ है। अब फैसला किया है कि सभी मंदिरों से पवित्र ग्रंथ इमली साहिब गुरुद्वारा में सौंपे जाएंगे। आज से समाजजन इसे लौटा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले अमृतसर की निहंग कमेटी का एक जत्था अन्नपूर्णा रोड स्थित सिंधी समाज के मंदिर पहुंचा था। वहां गुरु ग्रंथ साहिब की भी पूजा की जा रही थी। जत्थे ने नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं होगी। बात थाने तक पहुंची, जत्थे का आरोप था कि ग्रंथ का अनादर किया जा रहा है। जत्थेदारों ने साफ कर दिया कि जहां-जहां गुरु ग्रंथ साहिब रखे हैं, उन्हें गुरुद्वारा घोषित किया जाए और मर्यादा के साथ ग्रंथ रखा जाए। वहां से सभी मूर्तियों को हटा दिया जाए।
हमारे ग्रंथी आकर पूजा-पाठ करेंगे। इस पर सिंधी समाज के संतों की कमेटी ने बैठक कर पांच प्रतिनिधि चुने। कमेटी में प्रकाश राजदेव, लालचंद छाबड़ा, नानक दावानी, घनश्याम मलानी व धनेश मटाई शामिल थे। कल कमेटी ने गुरुसिंघ सभा के महासचिव राजा गांधी सहित अन्य सदस्यों से बात की। कमेटी ने कहा हम निहंग कमेटी का फैसला मानेंगे और 12 जनवरी तक श्री गुरुग्रंथ साहिब जमा करवा देंगे। अब सामूहिक रूप से पहुंचकर श्री गुरुग्रंथ साहिब को जमा करा दिया जाएगा।
वर्षों की परंपरा हुई बंद
गौरतलब है सिंधी समाज वर्षों से अपने मंदिरों व गुरुद्वारों में गुरुग्रंथ साहिब रखता आ रहा है। उसके पीछे की वजह उनका पुराना इतिहास भी है। अधिकतर सिंधी समाज पहले पाकिस्तान में रहता था और वहां पर गुरुनानक देवजी व गुरुग्रंथ साहिब को मानता आ रहा है। ये जरूर है कि वे अपने मंदिर में एक तरफ गुरुग्रंथ साहिब रखते हैं तो दूसरी तरफ सभी देवताओं की मूर्तियां भी होती हैं। उसकी पूजा पद्धति सिख समाज के अनुरूप नहीं है। अब गुरुग्रंथ साहिब को जमा कराने के बाद वर्षों पुरानी परंपरा खत्म हो जाएगी।
बात-बात में हो गया बवाल
दो दिन पहले राजमहल कॉलोनी में एक सिंधी गुरुद्वारे पर निहंग कमेटी का जत्था पहुंचा था, जहां से वे श्री गुरुग्रंथ साहिब ले गए। उसके बाद सभी को चेतावनी दी कि वे 12 जनवरी तक ग्रंथ जमा करा दें। इस पर सिंधु नगर स्थित मोहन धाम में समाज की बैठक बुलाई गई। उसमें कमेटी का कहना था कि हम प्रीतमदास सभागृह में सभी गुरुद्वारों व मंदिरों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब बुलाकर यहां से श्री गुरुसिंघ सभा को सौंप दें। इस पर बवाल हो गया।
हिंदू जागरण मंच के संजय भाटिया का कहना था कि समाज को तोडऩे की बात क्यों कर रहे हो? हमें ग्रंथ गुरुद्वारे में देने चाहिए। इस पर बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठों ने सहमति जताई। आखिर में तय हुआ कि बुधवार को ही सभी मंदिरों व सिंधी गुरुद्वारों से ग्रंथ लौटाया जाएगा। समाज का मानना था कि किसी प्रकार का कोई विवाद करने की आवश्यकता नहीं है। 12 जनवरी की चेतावनी दी है तो उससे पहले ही जमा करा दिया जाए।

Hindi News / Indore / सिंधी समाज का बड़ा फैसला… लौटा रहा है गुरु ग्रंथ साहिब

ट्रेंडिंग वीडियो