सभा के दौरान राहुल ने कहीं ये बड़ी बातें…
– इंदौर की सड़काें पर 8 घंटे चले। मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा। मुझे यहां कोई कचरा दिखाई नहीं दिखाई दिया। इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद।
– राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा।
– राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
– राहुल ने कहा छोटे-मध्यम व्यापारियों की कोई बात नहीं उठाता।
– नोटबंदी और जीएसटी से देश में सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों को फायदा हुआ।
– देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी-जीएसटी ने किया।
– जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती वो नोटबंदी और जीएसटी ने किया।
– किसान, छोटे व्यापारी और मध्यम वर्गीय व्यापरी देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देते हैं।
– सरकार ने अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने जीएसटी-नोटबंदी लागू की।
– नोटबंदी-जीएसटी देश विरोधी पॉलिसी हैं।
– मैं अभी 2 हजार किलोमीटर चला हूं, आठ घंटे चलते हुए हम सिर्फ आपकी बात सुनते हैं, आपके मन में जो है उसे समझने की कोशिश करते हैं। किसानों से, युवाओं से माताओं-बहनों से बात की है, उनके दिल की बात सुनी है।
– आज के हिंदुस्तान में इंजीनियर की पढ़ाई करने वाला, डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला युवा मजदूरी कर रहा है।
– देश के गरीबों की जेब से पैसा लेकर अरबपतियों के खातों में मनी ट्रांसफर किया जा रहा है।
– एमपी में करोड़ों रुपए देकर आपकी चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपए देकर विधायकों को खरीदा।
– इंदौर ने अपनी मोहब्बत, अपनी शक्ति अपना प्यार इस यात्रा को दिया है।
– मैं चाहता हूं देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो।
– जो अमेरिका के लिए शिकागो रोल अदा करता है मैं चाहता हूं वही रोल इंदौर भारत के लिए अदा करे।