इंदौर

तेज हॉर्न बजाया तो सिग्नल का रंग बदल जाएगा, सीधे घर पहुंचेगा चालान

smart traffic signal- इंदौर के 50 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने की कवायद…। जानिए क्या है इसमें खास…।

इंदौरNov 04, 2022 / 05:17 pm

Manish Gite

इंदौर। शहर में लगातार वाहनों की भीड़ और जाम से निपटने के लिए स्मार्ट सिग्नल लगाने की तैयारी की जा रही है। इस सिग्नल के बारे में बताया जाता है कि यह सिग्नल चौराहे पर तेज हॉर्न बजाने वालों पर फोकस कर उनके घर चालान भेज सकता है। इससे अब बेवजह हॉर्न बजाने वालों का भी चालान किया जा सकेगा। जल्द ही यह स्मार्ट सिग्नल लगने वाले हैं।

 

जी हां, इंदौर शहर में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस नई पहल करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चौक-चौराहों को और चौड़ा कर लेफ्ट और राइट टर्न के सिग्नल बाद नए स्मार्ट सिग्नल लगाने जाने की बात चल रही है। यह सिग्नल वाहनों की लंबी कतार लगने पर अपने आप ही टाइमिंग में बदलाव कर देंगे। इसकी पूरी मानिटरिंग कंट्रोल रूम में होती रहेगी। यदि जाम लग जाता है तो कंट्रोल रूम में अलर्ट जारी हो जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो सिग्नल के जरिए पहुंच जाएंगे और वाहन चालकों के घर इ-चालान भेज दिया जाएगा। फिलहाल शहर के 50 चौराहों पर इस प्रकार के स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने पर बात चल रही है।

 

यह भी बताया जा रहा है कि यह सिग्नल इतने एडवांस है कि प्रेशर हॉर्न की आवाज को यह सिग्नल पकड़ सकता है। इसका टाइमिंग बढ़ जाता है। इससे प्रेशर हार्न बजाने वाले वाहन को आसानी से पकड़ा जा सकता है। सिग्नल का सेंसर उसी वाहन चालक को फोकस करते हुए उसके वाहन को ट्रैस कर लेता है। इसके बाद ई-चालान उसके घर पहुंचाया जा सकता है। इससे बेवजह हार्न बजाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर लगाम लग सकेगी।

 

इस नई प्लानिंग को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीओ ऋषभ गुप्ता (rishabh gupta) ने मीडिया को बताया कि इंदौर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए कई माह से ऐसे स्मार्ट सिग्नल पर विचार चल रही है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और निगम के बीच सहमति भी बन गई है। अब जल्द ही इंदौर शहर के 50 प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक स्मार्ट सिग्नल लगा दिए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीओ कहते हैं कि नगर निगम की ओर से प्रमुख चौराहों का सर्वे शुरू भी कर दिया गया है। जिन चौराहों का सर्वे हुआ है, उन चौराहों पर प्राथमिकता से यह सिग्नल लगाए जाएंगे। जिन चौराहों पर ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव होता है. वहां इसे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पहले से लगे सिग्नलों को हटाया जाएगा।

https://youtu.be/w6hlhS8thEM
यह भी पढ़ेंः
कृषि मंत्री के क्षेत्र में भी खाद का संकट, किसानों की कतारें देख आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें VIDEO
Music Festival: सिंधिया ने शुरू कराया था समारोह, यहां पहली बार लगेगी संगीत की चौपाल
जामताड़ा से शुरुआत हुई, अब मध्यप्रदेश बना गया ‘फ्रॉड की राजधानी’
हिन्दी में एमबीबीएस: दिसंबर तक बाजार में आएंगी मेडिकल की किताबें

Hindi News / Indore / तेज हॉर्न बजाया तो सिग्नल का रंग बदल जाएगा, सीधे घर पहुंचेगा चालान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.