scriptसाफ सफाई के लिए इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाएगा बांग्लादेश | Bangladesh will adopt Indore cleanliness model for country | Patrika News
इंदौर

साफ सफाई के लिए इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाएगा बांग्लादेश

एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को अब देश दुनिया में साफ सफाई के लिए जाना जाता है। देश के इस सबसे स्वच्छ शहर का मॉडल अपनाने के लिए अब विदेशों के लोग भी यहां आ रहे हैं। इसी क्रम में नया नाम बांग्लादेश का है जहां इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाने की कवायद की जा रही है।

इंदौरOct 04, 2023 / 01:19 pm

deepak deewan

indc.png

इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाने की कवायद की जा रही है।

एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को अब देश दुनिया में साफ सफाई के लिए जाना जाता है। देश के इस सबसे स्वच्छ शहर का मॉडल अपनाने के लिए अब विदेशों के लोग भी यहां आ रहे हैं। इसी क्रम में नया नाम बांग्लादेश का है जहां इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाने की कवायद की जा रही है।

बांग्लादेश के 13 सदस्यीय दल ने देखी समझी सफाई व्यवस्था
स्वच्छता में अव्वल इंदौर के सफाई मॉडल को जानने बांग्लादेश का एक दल मंगलवार को इंदौर पहुंचा। इस 13 सदस्यीय बांग्लादेशी दल ने शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बांग्लादेश के दल ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट सिस्टम को भी समझा।

बांग्लादेशी दल में मुख्य रूप से निरोद चंद्र मंडल ज्वाइंट सेक्रेटरी पॉवर डिविजन मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर एनपीडी बांग्लादेश, मो. इमीन खान डिप्टी सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर बांग्लादेश, मो. सैफुल इस्लाम मजुमदार ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ लोकल गर्वमेंट शामिल हैं।

इनके अलावा कुरैशी महमुदीन, मो. रहमान, ममूनुर रशीद, सनवोर रहमान, अमीर रहमा, सिद्धीकी जोबीर, शबीना लबिब, तनवीर मसुद, अब्दुल कलाम रईद, फेसल महमूद खान सहित बांग्लादेश के विभिन्न शहरों के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसर भी दल में शामिल हैं।

निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीम को समझाया। बांग्लादेश के दल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समझने के लिए शहर के कई स्थानों का भ्रमण किया। बांग्लादेशी दल ने समझा कि यहां कैसे कचरा वाहनों की मॉनिटरिंग एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से होती है। इंदौर के इस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता मॉडल को अब बंगलादेश अपने देश में लागू करने पर विचार करेगा।

मालूम हो, इंदौर के सफाई मॉडल को समझने और देखने के लिए यहां देश विदेश के कई शहरों के प्रतिनिधि आते हैं। अब तक देश के 700 शहरों के प्रतिनिधि स्वच्छता मॉडल के लिए इंदौर आ चुके हैं।

https://youtu.be/JOR7DMV_vYY

Hindi News / Indore / साफ सफाई के लिए इंदौर का स्वच्छता मॉडल अपनाएगा बांग्लादेश

ट्रेंडिंग वीडियो