महात्मा गांधी की जीवन यात्रा बताएंगी बनारस की कठपुतली
बापू के समूचे जीवन चरित्र का अनूठा प्रदर्शन
महात्मा गांधी की जीवन यात्रा बताएंगी बनारस की कठपुतली
इंदौर. संस्था सेवा सुरभि द्वारा चलाए जा रहे झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में रविवार 30 जनवरी को बनारस के क्रिएटिव पपेट थिएटर ग्रुप के कलाकार मोहन से महात्मा कठपुतली शो का प्रदर्शन करेंगे। सुबह 9.30 बजे जाल सभागृह में आयोजन होगा।
देशभर में अब तक इसके 11 हजार से अधिक मंचन हो चुके हैं। इस अवसर पर देश के सबसे स्वच्छ शहर के 11 झोनल दरोगाओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन संस्था सेवा सुरभि, श्री हरि सत्संग समिति, सूत्रधार, गीता भवन ट्रस्ट एवं पंचम निषाद संगीत संस्थान की सहभागिता में होगा। संयोजक ओमप्रकाश नरेडा और अनिल गोयल ने बताया कि मोहन से महात्मा शीर्षक यह कठपुतली शो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समूचे जीवन चरित्र को कठपुतलियों के माध्यम से अभिव्यक्त करेगा। सत्यनारायण व्यास और रामविलास राठी ने बताया कि शो में बापू के बचपन से लेकर प्रार्थना सभा में गोली मारने तक की घटनाओं को बड़े सहज ढंग से प्रदर्शित किया गया है। सीके अग्रवाल और राम ऐरन और शोभा चौधरी ने बताया छुआछूत के विरोध, राजा हरीशचंद्र, श्रवण कुमारों की घटना से उनके जीवन पर हुए प्रभाव, परीक्षा में नकल न करने की घटना, अपनी माताश्री को दिए गए वचन को जीवनभर पालने, दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन, चंपारण आंदोलन, दांडी मार्च, देश की आजादी, हिन्दू-मुस्लिम दंगे, उपवास, पत्रकार वार्ताएं तथा प्रार्थना सभा में हत्या सहित उनकी समाधि पर पुष्पांजलि जैसी घटनाएं इस कठपुतली शो में दिखाई जाएंगी। शो में करीब डेढ़ सौ कठपुतलियों का उपयोग किया गया है। यह देश ही नहीं विश्व का पहला कठपुतली नाटक है जिसके अब तक देश के 15 राज्यों में 11 हजार से भी अधिक प्रदर्शन हो चुके हैं। नेपाल गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा नाटक के निर्देशक मिथिलेश दुबे को सम्मानित किया जा चुका है। इंदौर में पहली बार इस नाटक की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान का समापन हो जाएगा।
Hindi News / Indore / महात्मा गांधी की जीवन यात्रा बताएंगी बनारस की कठपुतली