इंदौर

रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं जा सकते तो न लें टेंशन, आपके शहर में ही हो जाएंगे दर्शन, वो भी फ्री

अब इंदौर में भी होंगे अयोध्या राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन। सार्वजनिक स्थलों पर वर्चुअल रियलिटी डिवाइस लगाने की चल रही तैयारी।

इंदौरMar 03, 2024 / 05:24 pm

Faiz

रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं जा सकते तो न लें टेंशन, आपके शहर में ही हो जाएंगे दर्शन, वो भी फ्री

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही यहां दर्शन करने आने वाले राम भक्तों का तांता लगा हुआ है। देशभर से लोग रामलला के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में अधिक भीड़ के चलते देशभर के आम जन का श्री राम के दर्शन कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी ने खास तरह का वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस तैयार किया है। इस डिवाइस की मदद से अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के दर्शन वर्चुअल किए जा सकेंगे।

खास बात ये है कि इस टूल के जरिए एक ही स्थान पर खड़े रहकर राम मंदिर को 360 डिग्री तक देखा जा सकता है। साथ ही रामलला के वर्चुअल दर्शन भी किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले समय में इस डिवाइस में टेक्नोलाजी को विकसित कर मंदिर के अंदर रामलला-पूजन के भी आलौकिक दर्शन कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में कंपनी का कहना है कि वो जल्द ही इस विशेष डिवाइस को इंदौर के रेलवे स्टेशन, बस स्टाप के साथ साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की तैयारी कर रही है। जहां लोग निशुल्क भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी, रोमांचित कर देने वाला वीडियो आया सामने

 

शनिवार को श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) की ई-समिट में स्टार्टअप एक्सपो के दौरान इंदौर के कैरीना साफ्टलैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने खास तरह के वीआर डिवाइस को भी प्रदर्शित किया गया। यहां कंपनी ने लोगों को राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन करने का अनुभव भी कराया।

 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेता एक साथ भाजपा में शामिल

 

ram mandir vertual darshan

कंपनी के सीईओ और एमडी मयंक पांडे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस देश में इन दिनों हर कोई श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जाने की चाह रखे हुआ है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए वहां चाहकर भी जा पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी दादी भी कहती थीं कि जब श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होगा तो दर्शन करने जाएंगी। लेकिन, मंदिर बनने से पहले दादीजी का निधन हो गया। मेरी दादी की तरह अब भी ऐसे कई लोगों की इच्छा होगी कि वो राम मंदिर के दर्शन करे लेकिन उम्र या तबियत के चलते उनका जा पाना संभव नहीं। ऐसे ही लोगों को मंदिर के वर्चुअल दर्शन कराने के उद्देश्य से कंपनी ने इस डिवाइस को तैयार किया है।

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा प्रत्याशी के जाते ही भाजपा कार्यालय के बाहर फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली

 

ram mandir vertual darshan

उन्होंने बताया कि अब तक वीआर डिवाइस को कंट्रोलर या जायस्टिक की मदद से चलाया जाता है। हम इसे प्रोग्रामिंग के जरिए हैंड ट्रैकिंग एप्लीकेशन में बदलने पर काम कर रहे हैं। इससे सभी लोग वर्चुअल रूप से मंदिर की सीढ़ियां चढ़कर अंदर प्रवेश करने का अनुभव कर सकेंगे। अपने हाथों से भगवान को फूल चढ़ाने और आरती करने का अनुभव भी करेंगे। इस तरह जो लोग अयोध्या स्थित राम मंदिर जाने में असमर्थ हैं, उन्हें मंदिर के वर्चुअल आलौकिक दर्शन का अपने शहर में रहकर ही अनुभव होगा।

Hindi News / Indore / रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं जा सकते तो न लें टेंशन, आपके शहर में ही हो जाएंगे दर्शन, वो भी फ्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.