scriptदुखों का पहाड़, पहले पिता को खोया अब पति को देनी पड़ी मुखाग्नि | Anjali's father and husband dies from Corona | Patrika News
इंदौर

दुखों का पहाड़, पहले पिता को खोया अब पति को देनी पड़ी मुखाग्नि

प्रशासन कोरोना से हो रही मौतों को छिपाने की जादूगरी कर रहा है, लेकिन रोज इसी तरह लोग अपनों को खो रहे हैं….

इंदौरApr 20, 2021 / 03:11 pm

Astha Awasthi

01_prabhu_new.png

corona

इंदौर। कोरोना लगातार अपनों को लीलता जा रहा है। सोमवार को सुखलिया में रहने वाले और पीथमपुर की निजी कंपनी में कार्यरत चेतन बोरकर (35) का निधन हो गया। चेतन को 15 दिन पहले कोरोना (Coronavirus) हुआ था। उनकी पत्नी अंजलि, दो साल के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ माता-पिता भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। अंजलि के मामा दीपक चाचर ने बताया कि चेतन इकलौते थे, इसलिए उनको मुखाग्नि भी अंजलि ने ही दी।

MUST READ: दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद संक्रमित हो गए डॉ. सतेंद्र, हालत नाजुक

यह मार्मिक दृश्य मालवा मिल मुक्तिधाम में देखा गया। जिसने भी यह देखा उसकी आंखें नम हो गई । चिता को अग्नि दे रही, ये अंजलि है पहली कोरोना लहर में उन्होंने अपने पिता को खोया अब दूसरी लहर में उनके पति को कोरोना लील गया। अंजलि ने खुद अपने पति को मुखाग्नि दी। पिता और पति दोनों की मौत का का दुःख वे सह रही है।

 

02_prabhu.png

सोमवार को पहुंचे 164 से ज्यादा शव

प्रशासन कोरोना से हो रही मौतों को छिपाने की जादूगरी कर रहा है। हर रोज 5 से 7 मौतें बताई जाती है जबकि हकीकत कुछ और ही है। प्रशासन जितने आंकड़े जारी करता है उससे कई गुना ज्यादा शवों की मुक्तिधामों में अंत्येष्टि होती है और कब्रिस्तान दफनाया जा रहा है। पत्रिका टीम ने सोमवार को शहर के प्रमुख मुक्तिधामों और कब्रिस्तानों का जायजा लिया तो 164 से ज्यादा शवों की जानकारी मिली।

शहरवासियों के बीच यह चर्चा आम हो गई है कि कहीं 4 लाख रुपए बचाने के लिए प्रशासन ये सब तो नहीं कर रहा। गौरतलब है कि बीते साल सीएम ने कोरोना के मृतकों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया था।

निजी अस्पतालों में दिक्कत

शहर के कई छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उनके परिजन को खुद ही सिलेंडर की व्यवस्था के लिए बोला जा रहा है। कई अस्पतालों में खाली सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों को 12 से 24 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

 

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़ों पर उठाए सवाल

लगातार बढ़ रहा है आकड़ा

बात आकड़ों की करें तो मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12897 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 420977 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4636 पहुंची है।

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1698 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91015 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1054 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 78157 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 11804 एक्टिव केस हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qk29

Hindi News / Indore / दुखों का पहाड़, पहले पिता को खोया अब पति को देनी पड़ी मुखाग्नि

ट्रेंडिंग वीडियो