MUST READ: दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद संक्रमित हो गए डॉ. सतेंद्र, हालत नाजुक
यह मार्मिक दृश्य मालवा मिल मुक्तिधाम में देखा गया। जिसने भी यह देखा उसकी आंखें नम हो गई । चिता को अग्नि दे रही, ये अंजलि है पहली कोरोना लहर में उन्होंने अपने पिता को खोया अब दूसरी लहर में उनके पति को कोरोना लील गया। अंजलि ने खुद अपने पति को मुखाग्नि दी। पिता और पति दोनों की मौत का का दुःख वे सह रही है।
सोमवार को पहुंचे 164 से ज्यादा शव
प्रशासन कोरोना से हो रही मौतों को छिपाने की जादूगरी कर रहा है। हर रोज 5 से 7 मौतें बताई जाती है जबकि हकीकत कुछ और ही है। प्रशासन जितने आंकड़े जारी करता है उससे कई गुना ज्यादा शवों की मुक्तिधामों में अंत्येष्टि होती है और कब्रिस्तान दफनाया जा रहा है। पत्रिका टीम ने सोमवार को शहर के प्रमुख मुक्तिधामों और कब्रिस्तानों का जायजा लिया तो 164 से ज्यादा शवों की जानकारी मिली।
शहरवासियों के बीच यह चर्चा आम हो गई है कि कहीं 4 लाख रुपए बचाने के लिए प्रशासन ये सब तो नहीं कर रहा। गौरतलब है कि बीते साल सीएम ने कोरोना के मृतकों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
निजी अस्पतालों में दिक्कत
शहर के कई छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उनके परिजन को खुद ही सिलेंडर की व्यवस्था के लिए बोला जा रहा है। कई अस्पतालों में खाली सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों को 12 से 24 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
लगातार बढ़ रहा है आकड़ा
बात आकड़ों की करें तो मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12897 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 420977 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4636 पहुंची है।
इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1698 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91015 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1054 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 78157 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 11804 एक्टिव केस हैं।