खूबसूरत है दुनिया
रविवार रात को उन्होंने अपने ब्लाग में भी सर्जरी के बारे में लिखा है, वे कहते हैं कि क्या खूबसूरत दुनिया है। वो देखना जिसे आप आज तक मिस कर रहे थे, वो रंग, आकार एक जिंदगी बदल देने वाला अनुभव। डा. हिमांशु मेहता और आधुनिकतम मेडिकल मशीनरी के साथ उनकी निपुणता, मेरे उम्र के साथ जुड़ी नाजुक टिशूज के बावजूद कैटेरैक्ट हटाया गया। बच्चन ने लिखा कि सब चीजों को सुधारने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती है तो अंधे हो सकते हैं।
चाहने वालों को शुक्रिया
बच्चन ने अपने फैंस को शुक्रिया भी लिखा, आपके शब्दों और कंसर्न के लिए शुक्रिया। मेरी रिकवरी और अच्छी सेहत के लिए दुआ करने वालों के बारे में जानकर मेरा दिल भर आता है।
सीहोर गणेश मंदिर में भी हुई थी आराधना
पिछले साल जब जुलाई में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पाजिटिव हो गए थे और मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, तब पूरे देश में बिग बी के लिए दुआओं का दौर जारी था। मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में भी उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई थी।
यह भी पढ़ेंः यहां उल्टा स्वास्तिक बनाने पर पूरी होती है मनोकामना, बाद में बनाते हैं सीधा स्वास्तिक
महाकाल में भी हुआ था हवन
इसके साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी अमिताभ बच्चन के लिए विशेष पूजा-अर्चना हो सकती है। फिल्म कुली के एक्सीडेंट के दौरान भी जब बच्चन जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तो महाकाल मंदिर में 12 दिवसीय विशेष हवन-पूजन हुआ था। यह अनुष्ठान पुजारी पं. रमण त्रिवेदी ने किया था।